इंजीनियर्स डे-2024 के उपलक्ष्य में सेल-बीएसपी में टेक क्वेस्ट 4.0 मेगा इंटर-यूनिट तकनीकी क्विज का आयोजन……

IMG_20240917_084912.jpg

भिलाई नगर 17 सितंबर 2024:-:मानव संसाधन-शिक्षण एवं विकास विभाग द्वारा 14 सितंबर  को भिलाई निवास में एक मेगा इंटर-यूनिट तकनीकी क्विज ‘टेक क्वेस्ट 4.0’ का आयोजन किया गया। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी ने भारत के अग्रणी सिविल इंजीनियर, प्रशासक और एक प्रतिष्ठित राजनेता भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में एक तकनीकी क्विज “टेक क्वेस्ट 4.0” के साथ 57 वां इंजीनियर्स दिवस मनाया। क्विजमास्टर सहायक महाप्रबंधक (एसपी-3)  विकास पिपरानी और सहायक महाप्रबंधक (टी एंड डी)  आशीष अग्रवाल ने क्विज का संचालन किया।

निदेशक प्रभारी (सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र) अनिर्बान दासगुप्ता समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री एके चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बीके गिरी, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री निशा सोनी सहित मुख्य महाप्रबंधकगण भी अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और संयंत्र के कर्मियों के साथ उपस्थित थे।

इसके प्रारंभिक दौर में बीएसपी की 45 टीमों और सेल की सहायक इकाइयों की 13 टीमों सहित 2 सदस्यों वाली 58 टीमों ने भाग लिया, उसमें से 6 टीमें ऑडियोविजुअल क्विज़ टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग को समर्पित 2 रोचक सेमीफाइनल राउंड के बाद फ़ाइनल में पहुंचीं। सहायक महाप्रबंधक (बीएसएल) श्री सुभाशीष डब्ल्यू किस्पोट्टा, सहायक महाप्रबंधक (बीएसएल) ऋषि कांत गुप्ता की टीम ‘टेक क्वेस्ट 4.0’ के विजेता रहे

, जबकि महाप्रबंधक (बीएसपी)  हरप्रीत सिंह और सहायक महाप्रबंधक (बीएसपी)  उमेश साहू की टीम दूसरे स्थान पर रहीं। वरिष्ठ प्रबंधक (बीएसएल)  राहुल रंजन पांडा और वरिष्ठ प्रबंधक (बीएसएल)  शुभम वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  अनिर्बान दासगुप्ता ने पुरस्कार विजेताओं को ग्रुप और व्यक्तिगत ट्रॉफी सहित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि  अनिर्बान दासगुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रतिभागियों और क्विजमास्टर्स के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा मैं क्विज के विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। इस आयोजन में भागीदारी पिछले कुछ वर्षों में बढ़ रही है, जो एक अच्छा संकेत है।

अपने स्वागत भाषण में श्रीमती निशा सोनी ने कहा कि सेल की सहयोगी इकाइयों की व्यापक भागीदारी के साथ टेक क्वेस्ट लोकप्रिय हो रहा है। यह गर्व की बात है कि टेक क्वेस्ट 4.0 में आईएसपी, आरएसपी, बीएसएल के साथ-साथ एसआरयू, भिलाई की टीमों सहित लगभग 60 टीमों ने भाग लिया है।

कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्रीमती अपर्णा चंद्रा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास)  अमूल्य प्रियदर्शी ने दिया।

अन्य फाइनलिस्ट टीमों में चौथे स्थान पर, सहायक महाप्रबंधक (बीएसपी)  उमेश मलयथ और वरिष्ठ प्रबंधक (बीएसपी)  निवेश विजयन, पांचवें स्थान पर  वरिष्ठ प्रबंधक (बीएसपी) गोवर्धन लाल रात्रे और वरिष्ठ प्रबंधक (बीएसपी)  अनूप कुमार सिंह और छठे स्थान पर वरिष्ठ प्रबंधक (बीएसपी) श्री ऐमन अली और प्रबंधक (बीएसपी)  हिमांशु वर्मा की टीम शामिल हैं।

ज्ञात हो कि हर साल सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी रोचक तरीके से टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग पर ज्ञान साझा करने के लिए इंजीनियर्स डे पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है।

———————


scroll to top