टाउनशिप के सेक्टर 10 सेंट्रल एवेन्यू पर शिव मानस गणेश उत्सव समिति में पंडाल  काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के तर्ज पर …. गणेश जी की मूर्ति तुलसी बाग,पुणे का प्रतिरूप….

IMG-20240915-WA1140.jpg

भिलाई नगर 15 सितम्बर 2024:- इस्पात नगरी भिलाई में 10 दिवसीय गणेश उत्सव का त्योहार मनाया जा रहा है। गणेश पंडालों में हर दिन महाआरती हो रही है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। बीती रात कई गणेश उत्सव समितियां ने महाआरती का आयोजन किया। भिलाई दुर्ग के अनेक गणेश पंडालों में महाआरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की।

टाउनशिप  के  सेंट्रल एवेन्यू पर सेक्टर 10 में लगातार 32वां वर्ष गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है इस वर्ष भी गणेश उत्सव में भव्यता देखते ही बन रही है इस गणेश पंडाल में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं दिया जाता है पूरी तरह दर्शन निशुल्क है।

शिव मानस गणेशोत्सव समिति सेक्टर 10 द्वारा इस वर्ष काशी विश्वनाथ मंदिर,बनारस का प्रतिरूप बनाया गया
एवं गणेश जी की मूर्ति तुलसी बाग,पुणे का प्रतिरूप है।
प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ की भगवान के धोती और गमछा को हर 3 दिन के अंतराल में बदला जा रहा है।


हर दिन श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आ रहा है एवं निशुल्क दर्शन के साथ महिलाओं एवं पुरुषो के लिए अलग अलग व्यवस्था है
समिति का यह आयोजन का 32वा वर्ष है उपरोक्त जानकारी समिति के एस.राजशेखर ने दी।समिति में वरिष्ठ पदाधिकारी के सैय्या(कोंट्रा),प्रदीप दलाई,प्रमोद यादव,गणेश गोस्वामी, धीमन,देवेंद्र(रवि),शिवप्रकाश,विजय भास्कर,एम.अभिषेक,आदित्य गोस्वामी आदि।


scroll to top