भिलाई नगर 04 जुलाई 2024:- दुर्ग पुलिस द्वारा चलाये जा रहे फॉलो गुड हेबिटस के तहत 21 डे चैलेंज को स्वीकार करने वाले वाहन चालको को पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया…..
पुलिस अधीक्षक द्वारा इन वाहन चालको से अपील की गई जिस तरफ आप यातायात नियम का पालन किये हो वैसे ही नियमों का पालन करने दूसरो को प्रेरित करें।
जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर वाहन चालको को वाहन चालन के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक करने दिये गये निर्देश के परिपालन में एवं सुखनंद
न राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर के मार्ग दर्शन तथा सतीष ठाकुर, संदानंद विध्यराज,उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में दुर्ग पुलिस द्वारा फॉलो गुड हेबिटस तहत 21 डे चैलेंज अभियान चलाया गया।
जिसमें वाहन चालको को निरंतर 21 दिन हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु समझाईस दी गई जिससे वें 22वें दिन से स्वयं से हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के आदि हो जाते है जो कि यातायात नियम के प्रति एक गुड हेबिटस होता है । इस अभियान में दुर्ग पुलिस द्वारा जो वाहन चालक इस चैंलेज को स्वीकार कर अपने फोटो ग्राफ्स यातायात हेल्प लाईन नंबर भेजे है
उन वाहन चालको का आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा
शहर के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, हजिन्दर सिंह, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, जितेन्द्र सोनवानी, रमेश, टीमक देशमुख, रविदमन ठाकुर, तामेश्वर साहू, कृष्णा चौहान, अभिताभ भट्टाचार्य, सुदर्शन साहू इन सभी को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं अपील की गई कि वे अपने व अपने आस पास मित्रगण, परिवार सभी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करे
ं।