एससी- एसटी एसोसिएशन के साथ आदिवासी मंडल भिलाई ने कार्यपालक निदेशक भिलाई इस्पात संयंत्र से की मुलाकात…..

IMG-20240825-WA11461.jpg

भिलाई नगर 25 अगस्त 2024:-  एससी एसटी एसोसिएशन के साथ आदिवासी मंडल भिलाई ने कार्यपालक निदेशक भिलाई इस्पात संयंत्र से की मुलाकात भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन पंजीयन क्रमांक 6976 के महासचिव  विजय कुमार ने जानकारी दी कि एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेल एससी एसटी एम्पलाइज़ फेडरेशन दिल्ली के उपाध्यक्ष  कोमल प्रसाद के नेतृत्व में आदिवासी मंडल भिलाई नगर के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल  पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन भिलाई इस्पात संयंत्र से सौजन्य मुलाकात किया।

सर्वप्रथम प्रतिनिधि मंडल ने  पवन कुमार साहब का पुष्प कुछ भेंट कर सम्मान किया तत्पश्चात आदिवासी मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से मोमेंटो एवं शाल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया एवं ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के सफलतम आयोजन मे सहयोग के लिए श्री पवन कुमार साहब एवं भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय संवैधानिक महापर्व की सफल आयोजन एवं आपके तथा प्रबंधन के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम से हमारा समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है 

साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह जी को सम्मान देते हुए एसोसिएशन की मांग पर प्रबंधन ने जयंती स्टेडियम का नामकरण उनके नाम पर किया है परंतु स्टेडियम का सौंदर्यीकरण उनके गरिमा के अनुरूप नहीं है इस पर प्रबंधन उचित ध्यान दें तथा स्टेडियम में शहीद वीर नारायण सिंह जी का आदम कद कांस्य प्रतिमा स्थापित किया जाए । आदिवासी मंडल भिलाई के अध्यक्ष गीता लाल मंडावी ने कहा कि प्रबंधन द्वारा संस्थागत जारी किए जाने वाले पत्राचार एवं अन्य दस्तावेजी उल्लेखों में प्रचलित जयंती स्टेडियम के स्थान पर शहीद वीर नारायण सिंह जयंती स्टेडियम के नाम का प्रयोग किया जाए।

इस पर कार्यपालक निदेशक पवन कुमार साहब ने कहा कि निश्चित ही स्टेडियम का बेहतर सौंदर्यीकरण किया जाएगा यह हमारी योजना में है अभी कुछ दिनों पहले ही हमारी टीम ने स्टेडियम का दौरा किया है। सौंदर्यीकरण के साथ-साथ खेल कूद के आयोजन का भी प्रयास किया जाएगा जिससे स्टेडियम जीवंत रहे। भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न पत्राचारों में शहीद वीर नारायण सिंह जयंती स्टेडियम का प्रयोग करने के लिए हम अवश्य निर्देशित करेंगे। मूर्ति स्थापना के लिए तकनीकी पहलुओं पर विचार करते हुए प्रयास किया जाएगा।

बैठक मे प्रवंधन की तरफ से मुख्य महाप्रवंधक  संदीप माथुर, महाप्रबंधक  जे एन ठाकुर, महाप्रबंधक  विकास चंद्रा, सहायक महाप्रबंधक  रोहित हरित, व वरिष्ठ प्रवंधक  के के साहू तथा प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष  चेतन लाल राणा, कोषाध्यक्ष  अनिल कुमार खेलवार,  एस एल नेगी सहायक महाप्रबंधक संरक्षक एवं सलाहकार गोंडवानासमाज,  गीता लाल मंडावी अध्यक्ष आदिवासी मंडल,  राम जी ठाकुर उपाध्यक्ष आदिवासी मंडल,  देवेंद्र कुमार दीवान महासचिव आदिवासी मंडल,  हेमंत कुमार नेताम पूर्व अध्यक्ष गोंडवाना समाज,  रामचंद्र धुर्वे पूर्व पदाधिकारी आदिवासी मंडल,  हेत सिंह धुर्वे पूर्व पदाधिकारी आदिवासी मंडल,  ओमनाथ नेताम सचिव गोंडवाना समाज, परसराम धुर्वे संगठन सचिव गोंडवाना समाज,  धर्मेंद्र कुमार सोरी सक्रिय सदस्य गोंडवाना समाज उपस्थित थे।


scroll to top