लीज डीड की रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने हेतु ओए ने बीएसपी प्रबंधन से की चर्चा……. प्रबंधन ने लीज डीड स्क्रूटनी सेक्शन बनाने हेतु दी सहमति….

IMG_20230205_100221.jpg

भिलाई नगर 17 जुलाई 2023 :- भिलाई हाऊस लीज डीड की रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने हेतु ओए ने बीएसपी प्रबंधन से की चर्चा बीएसपी प्रबंधन ने लीज डीड स्क्रूटनी सेक्शन बनाने हेतु दी सहमति भिलाई हाऊस लीज डीड की रजिस्ट्री 12 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो गया जिसमें सात मकान लीजधारकों की डीड रजिस्ट्री की गयी थी। अभी तक कुल 13 हाऊस लीज डीड की रजिस्ट्री संपन्न हो चुकी है।

आफिसर्स एसोसिएशन, बीएसपी ने नगर सेवा विभाग में लीज डीड की स्क्रूटनी में तीव्रता लाने हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता से बैठक कर उनसे इस विषय पर विस्तृत चर्चा की। विदित हो कि आफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन में लीज डीड बनाने हेतु हेल्प डेस्क 11 जुलाई 2023 से प्रारंभ किया गया था जिसमें लगभग 775 से अधिक लीजधारकों ने लीज डीड बनाने हेतु पंजीयन कराया है जिसमें से 100 से अधिक लीज डीड को नगर सेवा विभाग के लीज सेक्शन में अनुमोदन हेतु जमा कराया गया है।

अचानक आए इस विशेष कार्य को संपन्न करने हेतु आवश्यक मेनपावर लीज सेल में न होने के कारण अनुमोदन की गति धीमी है। इस हेतु आफिसर्स एसोसिएशन ने निदेशक प्रभारी, बीएसपी से शीघ्रातिशीघ्र लीज डीड की स्क्रूटनी हेतु ‘डेडिकेटेड वर्क फोर्स’ लीज सेक्शन नगर सेवा विभाग को प्रदान करने की मांग रखी है। जिसे निदेशक प्रभारी ने स्वीकृति दी है एवं इस हेतु लीज सेक्शन में अतिरिक्त मेनपावर की नियुक्ति की जा रही है।

ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने आशा जताई है कि मकान लीजधारकों को शीघ्रतापूर्वक लीज डीड अनुमोदित होकर प्राप्त होगा तथा वे आसानी से हाऊस लीज डीड की रजिस्ट्री करा पाएंगे। उन्होंने बताया कि बीएसपी हाऊस लीजधारकों को अपनी लीज डीड रजिस्ट्री की एक प्रति नगर सेवा विभाग के लीज सेक्शन में जमा करना अनिवार्य है। निदेशक प्रभारी, बीएसपी से वार्ता में ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में महासचिव परविन्दर सिंह एवं कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा उपस्थित थे।


scroll to top