OA चुनाव ब्रेकिंग :- अध्यक्ष के लिए नरेंद्र का मुकाबला नरेंद्र से … महासचिव परविंदर सिंह भिड़ेंगे एम. श्रीनिवास के साथ… कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा का भिड़ंत सत्य प्रकाश शर्मा से…. अध्यक्ष सहित तीनों प्रमुख पदों के लिए सीधी टक्कर….

IMG_20230827_232357.jpg

भिलाई नगर 27 अगस्त 2023:- बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन (ओए) के चुनाव सभी पदों के लिए नामांकन फॉर्म भरने की निर्धारित अवधि समाप्त होने के साथ ही चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है 28 अगस्त नाम वापसी का अंतिम दिन है 6 सितंबर को आमसभा होगी और 8 सितंबर को मतदान के उपरांत मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा मतदान व मतगणना भिलाई क्लब में संपन्न होगा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नरेंद्र कुमार बंछोर पांचवीं बार चुनाव मैदान में उतरे हैं वही उनके प्रतिबंध नरेंद्र कुमार बंजारे का यह पहला चुनाव होगा नरेंद्र कुमार बंछोर पहली बार 2013 मे चुनाव हार गए थे उसके उपरांत लगातार उन्होंने जीत का स्वाद चखा और पांचवी बार ताल ठोक कर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं चुनाव मैदान में विजयी होते हैं तो ओए के इतिहास में वे पहले व्यक्ति होंगे जो लगातार चौथी बार अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल रहा है अध्यक्ष सहित तीनों प्रमुख पदों के लिए सीधी भिड़ंत होना तय हो गया है। इस दफा चुनाव में वर्क्स का मुकाबला नान वकर्स से होना लगभग तय है वर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर का मुकाबला नरेंद्र कुमार बंजारे से है वही महासचिव परविंदर सिंह सामना एम श्रीनिवास के साथ है जबकि कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा के मुकाबले चुनाव मैदान में सत्य प्रकाश शर्मा डटे हुए हैं इस दफा चुनाव में बड़ी चुनौती नॉन वर्क्स एरिया के मतदाताओं को साधने की रहेगी। क्योंकि वर्तमान अध्यक्ष महासचिव उम्मीदवार वर्क्स एरिया से हैं। सोमवार 28 अगस्त नाम वापसी का अंतिम दिन है

ओए का वर्तमान कार्यकाल सितंबर को समाप्त होने जा रहा है। नई कार्यकारिणी 8 सितंबर को अस्तित्व में आ जाएगी। इसके लिए गुरुवार तक नामांकन फार्म भरे गए। वर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर लगातार पांचवी बार इस पद के लिए भाग्य आजमा रहे हैं। उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए पहला चुनाव 2013 में लड़ा था, जिसमें उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। उसके बाद जितने भी चुनाव हुए जिनमें वर्ष 2015, 2017, 2021 में अध्यक्ष पद पर लगातार जीत दर्ज करते रहे। वे एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। इस बार उनका मुकाबला टेलीकम्युनिकेशन विभाग के नरेंद्र कुमार बंजारे से है। वहीं बंछोर खेमे से ही परविंदर सिंह के खिलाफ नॉन वर्क्स एरिया के एम श्रीनिवास महासचिव के लिए मैदान में हैं।

ओए के चुनाव में2409 मतदाताओं में 80 फीसदी वर्क्स एरिया से आते हैं इस तरह वर्तमान अध्यक्ष और महासचिव दोनों वर्क्स एरिया से होने के कारण नॉन वर्क्स एरिया के अधिकारी मतदाताओं को साधना चुनौती भरा होगा। उनके खिलाफ ताल ठोकने वाले दोनों ही उम्मीदवार नॉन वर्क्स एरिया से हैं। हालांकि कुल 2409 मतदाताओं में 80 फीसदी वर्क्स एरिया के होने की वजह से बंछोर और परविंदर की स्थिति बेहतर बताई जा रही है। बावजूद उनका फोकस वर्क्स एरिया के साथ-साथ नॉन वर्क्स एरिया के मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने में रहेगा। वर्तमान कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा को प्लांट गैरेज के सीनियर मैनेजर सत्यप्रकाश शर्मा ने चुनौती दी है। अंकुर मिश्रा पिछले तीन कार्यकाल से कोषाध्यक्ष का दायित्व बखूबी संभालते आ रहे हैं

28 तक ले सकेंगे नामांकन फॉर्म वापस

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 28 अगस्त रखी गई है। इस निर्वाचन में वे सभी सदस्य मतदान कर पाएंगे जो 31 अगस्त 2025 तक अथवा उपरांत सेवा में रहेंगे। ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव कराने के लिए अमूल्य प्रियदर्शी, संदीप कुमार झा एवं सुभाष पटेल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। ओए का चुनाव होने के दो दिन पहले 6 सितंबर को संगठन की आमसभा की बैठक रखी गई है। बैठक प्रगति भवन में होगी। शाम 6 बजे शुरू होने वाली बैठक में ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर का अध्यक्षीय उद्बोधन होगा। महासचिव परविंदर सिंह द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

इन मुद्दों पर मतदाताओं को रिझाएंगे नरेंद्र कुमार बंछोर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नरेंद्र बंछोर ने मतदाताओं को रिझाने के लिए मुद्दे भी तय कर लिए हैं। इनमें रावघाट परियोजना पर क्रियान्वयन, कार्यस्थल में काम की प्रक्रिया को आसान करना, स्वास्थ सुविधाओं में वृद्धि, मकानों को लाइसेंस पर दिलवाना, एचआरए पालिसी का निर्धारण करना प्रमुख रूप से शामिल है

नरेन्द्र बंजारे के मुद्दे तय नहीं लेकिन प्रचार अभियान शुरू कर चुके वहीं अध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशी नरेंद्र बंजारे ने बताया कि एक-दो दिन में चुनाव के मुद्दे तय कर लिए जाएंगे। लेकिन उनके पक्ष में प्रचार अभियान की शुरूआत हो चुकी है। समर्थकों का ग्रुप विभागों में जाकर अफसरों से बंजारे के लिए समर्थन मांग रहे है। वहीं सोशल मीडिया का भी प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। नरेंद्र पहली बार ओए के किसी पद के लिए चुनाव मैदान में है।


scroll to top