भिलाई नगर 8 सितंबर 2023:- बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव में लगातार दूसरी बार महासचिव पद पर परविंदर सिंह ने जीत हासिल करते हुए काबिज हो गए हैं। कोक ओवन के सीनियर मैनेजर परविंदर सिंह ने एलएंडए के एम. श्रीनिवास को सीधे मुकाबले में 1232 वोटों से पराजित किया है परविंदर सिंह को 1536 और एम श्रीनिवास को 304 वोट मिला है। एक वोट अवैध हो गया। भिलाई क्लब में सुबह 9:30 बजे मतदान प्रारंभ हुआ और संध्या 7:00 बजे तब मत कर मतदान चलता रहा संध्या 4:00 बजे तक 40% मत गिरे थे अंत के 3 घंटे में 35% मत और गिरे इस प्रकार 75% मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जबकि पिछले चुनाव में 90% मतदाताओं ने मतदान किया था।


महासचिव पद के लिए 1841 वोट गिरे थे। अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार बंंछोर व कोषाध्यक्ष पद पर अंकुर मिश्रा पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं परविंदर सिंह के जीत के साथ ही पुरानी कमेटी एक बार पुनः रिपीट हो गई है। अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित होने की वजह से चुनाव में वह माहौल देखने को नहीं मिला जो








अक्सर चुनाव के समय देखने को मिलता है शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई मतदान के उपरांत मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ और देर रात्रि परिणाम घोषित किए गए मुख्य चुनाव अधिकारी अमूल प्रियदर्शी ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। मतगणना के दौरान
पहले राउंड की मतगणना में श्रीनिवास मारू पिछड़ चुके थे। मारू को 20 तो परविंदर सिंह को 80 वोट मिले थे। इस तरह बढ़त की शुरुआत अंत तक बनी रही। इसी के साथ पुरानी कमेटी दोबारा सत्ता में आ गई है। नरेंद्र कुमार बंछोर बतौर अध्यक्ष और अंकुर मिश्र कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
वहीं, जेडआर का नतीजा भी धीरे-धीरे आने लगा है। कोक ओवन से प्रदीप मेनन और वीरेंद्र , ब्लास्ट फर्नेस से सुनील क्षीरसागर और राधाकिशुन स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से निखिल पेठे और दीपांदु सामंता विजयी हुए।
एसपी और ओएचपी से संतोष सिंह और सुरेश चंद्र साहू डब्ल्यूआरएम से संजय कुमार तिवारी और बलजीत सिंह मान चुनाव जीत चुके हैं। मैकेनिकल से तुषार सिंह और ज्योति प्रकाश शर्मा को जीत हासिल हुई है।