OA ने जुलाई 2023 में भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का किया सम्मान….

IMG-20230729-WA1577.jpg

भिलाई नगर 29 जुलाई 2023 :- बी.एस.पी. आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा जुलाई माह 2023 में सेवानिवृत्त अधिकारियों का प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सेफी चेयरमेन एवं ओ.ए. अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर सहित महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय जी.पी. सोनी, निखिल पेठे, उपाध्यक्ष माइंस वी.जी. देवांगन, सचिव द्वय रेमी थॉमस, अखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।


समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओ.ए. अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप सभी ने आफिसर्स एसोसिएशन को निरंतर सहयोग किया है। जिसके फलस्वरूप आफिसर्स एसोसिएशन ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल करने में कामयाब हुई है।

इन उपलब्धियों में शामिल है- सेल पेंशन योजना को लागू करना, सेल मेडिक्लेम स्कीम का कवरेज बढ़ाना, सेवानिवृत्ति पर लीव इनकैशमेंट राशि पर आयकर छूट दिलवाना, ईपीएस 95 के तहत बढ़े हुए पेंशन का मार्ग प्रशस्त करना, सेवानिवृत्ति पर ईपीएस 95 के तहत प्राप्त होने वाले पेंशन हेतु हेल्प डेस्क चालू करना, बेहतर पदनाम एवं पदोन्नति तथा वेज रिविजन लागू कराने जैसे अनेक कदम। इन प्रयासों से आप सभी लाभांवित हुए हैं।

ओए बीएसपी इस्पात बिरादरी के कल्याण हेतु निरंतर प्रयासरत रही है और आगे भी हम अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। आज बीएसपी ने जो कामयाबी हासिल की है उसमें आप सभी सम्मानित सदस्यों का योगदान है मैं आपके उज्जवल व स्वस्थ भविष्य की कामना करता हूँ।


सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधे एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया। उन्होनंे ओए के द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लम्बित मांगों पर आवश्यक पहल करते रहने की अपील की।


इस सम्मान समारोह में निम्न सेवानिवृत्त अधिकारीगण सम्मिलित थे, जीएम (राजहरा) विनोद कुमार श्रीवास्तव, जीएम (सीपीडी) राजेन्द्र प्रसाद, जीएम (एसएमएस-2) सीताराम पुशाम, ज्वाइंट डायरेक्टर (मेडिकल) डॉ. अकिलधर बैनर्जी, जीएम (मेकनिकल सर्विसेस) रमेश चंद्र डोहरे, एजीएम (पीएंडपीएस) चेतनलाल साहू, एजीएम (एसएमएस-2) परमदेव सिंह डोगरा, एजीएम (राजहरा) चंद्रकांत कसेर, एजीएम (राजहरा) एजाज अली, सीनियर मैनेजर (एसएमएस-2) राजमेाहन सिंह सोमवंशी, सीनियर मैनेजर (आरसीएल) ओंकार लाल साहू, मैनेजर (सीओसीसीडी) सुरेश कुमार पिल्लई, मैनेजर (टीएसडी) के वी प्रशन्ना, मैनेजर (प्रोजेक्ट्स) पी यू सुब्रमन्यम राव।


ओ.ए. महासचिव श्री परविन्दर सिंह सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि आज ओए सवोच्च शिखर पर है इसका श्रेय सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर जी को जाता है जिनके अथक प्रयासों से सेल के लगभग सभी लंबित मुद्दों का समाधान हो सका। श्री बंछोर के नेतृत्व क्षमता के कारण ही ओए ने कई उपलब्धियां हासिल की है।

महासचिव ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सेवानिवृत्त सभी अधिकारियों के जीवन की दूसरी पारी हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कोमल मेहरा ने किया।
कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि:- जी प्रदीप मेनन, नोहर सिंह, गगन गोयल, डॉ. एस.के. कछवाहा, डॉ. पराग गुप्ता, डॉ. एन के जैन, अनु पी, राधाकिशुन, आर के महाराणा, आशीष गेंद्रे, डी पी एस बरार, संतोष कुमार सिंह, विवेक गुप्ता, एस के तिवारी जे पी शर्मा, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे ।


scroll to top