ओए ने उत्कृष्ट योगदान हेतु बीएसपी के सेवानिवृत्त अधिकारियों का किया सम्मान…..

IMG-20250203-WA0813.jpg

भिलाई नगर 03 फरवरी 2025:-  बी.एस.पी. आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा जनवरी 2025 मंे सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान समारोह का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया। इस समारोह सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सेफी नॉमिनी अजय कुमार, उपाध्यक्ष तुषार सिंह, सचिव द्वय संजय कुमार तिवारी, जेपी शर्मा उपस्थित थे।

मोमेंटों, पौधे एवं सम्मान राशि प्रदान कर किया सम्मानित
सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधे एवं सम्मान राशि एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को साझा किया। उन्होनंे ओए द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग बनाए रखने की अपील की।


इनका हुआ सम्मान
इस सम्मान समारोह में श्री अंजनी कुमार, ईडी इंचार्ज (वर्क्स), श्री देवेन्द्र नाथ करण, सीजीएम (एफ एंड ए), श्री देवदत्त षड़ंगी, जीएम (प्लेट मिल), श्री के. ज्ञानानंद, जीएम (प्लांट गैरेज), श्री शंकर सिंह नेताम, जीएम (प्रोजेक्ट्स), श्री बंशी टुडू, जीएम (ईडीडी), श्री चिन्मय खान, जीएम (एसएमएस-1), डॉ. राजेश्वर राम, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), श्री अनिल चंद्र नाथ, जीएम (सीएमएम), श्री देबाशिष चक्रवर्ती, एजीएम (सीएमएम), श्री कौशल कुमार साहू एजीएम (एचआर), श्री बी राधाकृष्णन, एजीएम (एफ एंड ए), श्री विलिंगटन विलियम, सीनियर मैनेजर (मार्केटिंग), श्री हेमलाल ढालेन्द्र, सीनियर मैनेजर (सीओसीसीडी), श्री ए के बंजारा, सीनियर मैनेजर (टीएसडी), श्री मुकेश शर्मा, मैनेजर (बीएफएस), श्री गजेन्द्र कुमार उपल्पवार, डिप्टी मैनेजर (मेडिकल) का सम्मान किया गया।


यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट सेवा का है सम्मान-बंछोर
समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जो उपलब्धियां हासिल किया गया है उन उपलब्धियां को हासिल करने में आप जैसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का अहम योगदान है। भिलाई इस्पात संयंत्र ने 11 बार प्रधानमंत्री ट्राफी जीती है यह ट्राफी आप जैसे प्रतिबद्ध अधिकारियों के अनुभव एवं कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। हमारे सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपने अपने कार्यक्षेत्र के अनुभवी विशेषज्ञ रहे हैं वह, हमें अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सानिध्य में रहकर उन के अनुभवों व मार्गदर्शन का लाभ लेना चाहिए। आशा करता हूँ कि भविष्य मंे भी ये अपनी सेवाएं समाज व प्रदेश के विकास में निरंतर देते रहेंगें। ओए अध्यक्ष श्री बंछोर ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने सुझाव संयंत्र की सुरक्षा, उत्पादन, उत्पादकता व अनुरक्षण, टाउनशिप एवं मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु हमें हमेशा देते रहें

हैं। इसी तारतम्य में श्री बंछोर ने जानकारी देते हुए बताया कि ओए-बीएसपी ने सेक्टर-9 हास्पिटल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओपीडी तक जाने के लिए व्हील चेयर सेवा प्रारंभ कराने में महती पहल की, जिसके सुखद परिणाम आपके सामने है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने सदैव ही अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया है। जिसके फलस्वरूप सम्मानजनक पे-रिविजन, सेल पेंशन स्कीम को लागू करवाना, सेवानिवृत्त पर मिलने वाले अवकाश नगदीकरण की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करना, 11 माह के पर्क्स के एरियर्स का मार्ग प्रशस्त करना, बेहतर पदनाम, भिलाई इस्पात संयंत्र की नई माइंस को चालू करवाने हेतु सहयोग एवं भिलाई को अवैध कब्जामुक्त करने जैसे अहम मुद्दों के लिए जमीनी संघर्ष करते हुए सफलता हासिल की है।
सकारात्मक कार्य संस्कृति भिलाई की पहचान. अंजनी कुमार
सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। इनमें मुख्य रूप से ईडी(वर्क्स) अंजनी कुमार ने अपने प्रेरणादाई उद्बोधन में अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि भिलाई की कार्य संस्कृति सदैव ही सकारात्मक रही है। टीम भिलाई ने प्रत्येक चुनौती पर विजय हासिल करने में सफलता पाई है। टीम भिलाई ने मेरे कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट सहयोग प्रदान किया है मैं भिलाई बिरादरी का सदैव आभारी रहूंगा। ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी इस संयंत्र को आगे बढ़ाने में निरंतर योगदान दिया। बीएसपी भविष्य में और अधिक कीर्तिमान स्थापित करें यही मेरी शुभकामनाएं। इसके अतिरिक्त सीजीएम (एफ एंड ए) श्री देवेन्द्र नाथ करण ने भी अपने अनुभवों व यादों को साझा किया।


समारोह के अंत में ओ.ए. महासचिव  परविन्दर सिंह सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि अधिकारीगण सेवा में रहकर संयंत्र व सेल को नई उॅचाईयो तक पहुॅचाने मे उल्लेखनीय योगदान दिये हैं। वर्ष 2015 से 2024 तक वर्तमान ओए कमेटी ने एकजुट होकर सभी मुद्दों को सुलझाने का सफल प्रयास किया। आज ओए सर्वोच्च शिखर पर है इसका श्रेय सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष  नरेन्द्र कुमार बंछोर  को जाता है जिनके अथक प्रयासों से सेल के लगभग सभी लंबित मुद्दों का समाधान हो सका। श्री बंछोर के नेतृत्व हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर थे और तत्पर रहेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन सत्यवान नायक ने किया।
कार्यक्रम मंे ओए जोनल प्रतिनिधि सर्वश्री रेमी थामस, संतोष सिंह, जी एस कुमार, प्रदीप मेनन, निखिल पेठे, राकेश सिंह ठाकुर, अभिषेक कोचर, बलजीत सिंह मान, जी पी सोनी, संदीप कुमार बोरकर, राधाकिशुन, डीपीएस बरार, एमएआर शरीफ, शैलेश कुमार मालवीय, राजेन्द्र मंत्री एवं एक्स ओए से जे बी पाटिल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।


scroll to top