भिलाई नगर 1 जुलाई 2023:- ओए ने सेवानिवृत्त अधिकारियों का किया सम्मान बी.एस.पी. आफिसर्स एसोसिएषन द्वारा जून माह 2023 मंे सेवानिवृत्त अधिकारियों का प्र्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सेफी चेयरमेन एवं ओ.ए. अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर सहित महासचिव श्री परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री अंकुर मिश्रा, सेफी नामिनी श्री अजय कुमार, उपाध्यक्ष श्री निखिल पेठे, उपाध्यक्ष माइंस श्री वी.जी. देवांगन, सचिव द्वय श्री रेमी थॉमस, श्री अखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।
समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओ.ए. अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप सभी ने आफिसर्स एसोसिएशन को निरंतर सहयोग किया है। जिसके फलस्वरूप आफिसर्स एसोसिएशन ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल करने में कामयाब हुई है। इन उपलब्धियों में शामिल है- सेल पेंशन योजना को लागू करना, सेल मेडिक्लेम स्कीम का कवरेज बढ़ाना, सेवानिवृत्ति पर लीव इनकैशमेंट राशि पर आयकर छूट दिलवाना, ईपीएस 95 के तहत बढ़े हुए पेंशन का मार्ग प्रशस्त करना,
सेवानिवृत्ति पर ईपीएस 95 के तहत प्राप्त होने वाले पेंशन हेतु हेल्प डेस्क चालू करना, बेहतर पदनाम एवं पदोन्नति तथा वेज रिविजन लागू कराने जैसे अनेक कदम। इन प्रयासों से आप सभी लाभांवित हुए हैं। ओए बीएसपी इस्पात बिरादरी के कल्याण हेतु निरंतर प्रयासरत रही है और आगे भी हम अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। आज बीएसपी ने जो कामयाबी हासिल की है उसमें आप सभी सम्मानित सदस्यों का योगदान है मैं आपके उज्जवल व स्वस्थ भविष्य की कामना करता हूँ।
सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधे एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया। उन्होनंे ओए के द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लम्बित मांगों पर आवश्यक पहल करते रहने की अपील की।
इस सम्मान समारोह में निम्न सेवानिवृत्त अधिकारीगण सम्मिलित थे, सीजीएम (एसईडी) जी पी सिंह, जीएम(इस्ट्रुमेंट) पी एन मरावी, जीएम(ओएचपी) राजेश धारकर, जीएम (पी एल गैरेज) संतोष कुमार जी, जीएम (आरएसएम) कोमल राम धुरंधर, जीएम (एसपी 2) सीएच वी वी प्रसाद, जीएम (राजहरा) नंदकुमार गोस्वामी, जीएम (आरएसएम) सनीब भूपति मंडल, जीएम (सीओसीसीडी) मंशाराम इरपाची, डीजीएम (टीएसडी) अनिल कुमार चौहान, एजीएम (पीमिल) विवेक कुमार इंगेवार, एजीएम (टीएसडी) सुनील कुमार झा, एजीएम (सीओसीसीडी) एम के मेंधे, एजीएम (सीओसीसीडी) अशोक कुमार बाकलीवाल, एजीएम (एमएंडयू) महेन्द्र कुमार, एजीएम (एसीईटी प्लांट) पुरूषोत्तम दास संुदरानी, एजीएम (फाइनेंस) मोहम्मद फहीम, एजीएम (एसईडी) नंदकुमार महिसकर, एजीम (एसएमएस 2) भावनेश कुमार दीक्षित, एजीएम (आरएमडी) अशोक कुमार श्रीवास्तव, एजीएम (एसईडी) के सी साजन, एजीएम (सीओसीसीडी) राजेन्द्र कुमार गुप्ता, एजीएम (पीबीएस) सुधीर कुमार निखाले, एजीएम (दल्ली) सुरेश कुमार पेरे, सीनियर मैनेजर (सीओसीसीडी) एस रामाशुब्बू, सीनियर मैनेजर (एसएमएस 2) कमलेश वर्मा, सीनियर मैनेजर (पर्सनल) भूवन लाल साहू, सीनियर मैनेजर (सीओसीसीडी) संजीव भास्कर, प्रिंसिपल (टीएसडी) अनिता चाको, मैनेजर (आरईडी 1) विनोद कुमार गनोरकर, मैनेजर (बीएफ) राजेश कुमार गुप्ता, असिस्टेंट मैनेजर (इंपेक्टशन) नागेश दत्त दुबे।
ओ.ए. महासचिव श्री परविन्दर सिंह सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि आज ओए सवोच्च शिखर पर है इसका श्रेय सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर जी को जाता है जिनके अथक प्रयासों से सेल के लगभग सभी लंबित मुद्दों का समाधान हो सका। श्री बंछोर के नेतृत्व क्षमता के कारण ही ओए ने कई उपलब्धियां हासिल की है। महासचिव महोदय ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सेवानिवृत्त सभी अधिकारियों के जीवन की दूसरी पारी हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन ओए सचिव अखिलेश मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम मंे ओए जोनल प्रतिनिधि:- जी प्रदीप मेनन, सौभाग्य रंजन साहू, पी सी राउल, गगन गोयल, बी उषावल्ली, डॉ. एस.के. कछवाहा, जे पी शर्मा, नितेश क्षत्रीय, राकेश सिंह ठाकुर, एम ए आर शरीफ, राहुल पाली, एस के देवांगन एवं एक्स ओए महासचिव दिलीप वर्मा एवं जी बी पाटिल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे ब