2 फरवरी को थैंक्यू भिलाई कार्यक्रम को लेकर हुई शपथ फॉउण्डेशन की बैठक…
00 पदाधिकारियों ने सम्मानित हस्तियों से किया सलाह मशविरा

IMG-20230111-WA0240.jpg

भिलाई नगर 11 जनवरी 2023,:! इस्पात नगरी में 2 फरवरी 2023 को शहीद स्मारक सेक्टर 5 में “ थेंक्यु भिलाई ” का आयोजन हेतु शपथ फाऊंडेशन के कोर कमिटी मेंबर्स एवं शहर के सम्मानीय हस्तियों की हुई मीटिंग, लिए गए सुझाव आज भिलाई के एक निजी होटल के सभागार में 2 फरवरी 2023 को शहीद स्मारक सेक्टर 5 में “ थेंक्यु भिलाई ” का आयोजन हेतु शपथ फाऊंडेशन के कोर कमिटी मेंबर्स एवं शहर के सम्मानीय हस्तियों की हुई मीटिंग ,जिसमे सभी ने अपनी अपनी राय एवं सुझाव साझा किये


इस दौरान सम्मानीय अतिथियों में श्रीमती सोनाली चक्रवर्ती ,बी पोलम्मा , जयंती शर्मा ,ऋतू शर्मा ,सुनील यादव के साथ कोर कमिटी से वीरेंद्र सत्पथी ,अनिल शुक्ला ,अशोक गुप्ता ,अमिताभ भट्टाचार्य , रश्मि सागर उर्मिला उपाध्याय ,,पुष्पा पटेल ,विकास जायसवाल ,जितेंद्र हासवानी ,सूरज साव , अशोक, मोहन राव ,मनोज राय ,हनी अबाडे आदि गणमान्य लोग उपस्तिथ थे
हम यंहा आपको बताना चाहेंगे कि शपथ फाउंडेशन भिलाई, वर्ष 2016 से एक पंजीकृत सामाजिक संगठन है, जो भिलाई में संकल्प समर्पित सेवाभाव से कार्य करते हुए स्वच्छता , नशे के खिलाफ जागरूकता के साथ-साथ दिव्यांगों एवं निर्धन छात्र-छात्राओं के उत्थान, पर्यावरण के प्रति जन जागरण, देशभक्ति एवं सामाजिक सद्भावना के लिए निरंतर कार्य कर अपने सामाजिक, उत्तरदायित्व को निभा रहा है।


मिनी इंडिया के नाम से मशहूर शहर भिलाई एक ऐसा शहर है जो सभी प्रांतों से आने वाले लोगों को दिल से अपनाया है उनको रोटी कपड़ा मकान एवं सम्मान दिया है। आज हम जो भी है वह भिलाई की वजह से है। भिलाई ने हमें शिक्षा, साहित्य, संगीत, कला, खेल, अभिनय, पत्रकारिता, राजनैतिक, इंजीनियरिंग, चिकित्सा एवं उद्योग जगत से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली शख्सियत को दिया है। इस दौरान शपथ फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता ने कहा कि आइए हम सब मिलकर भिलाई के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए एक साथ मिलकर” Thank you Bhilai” “ थेंक्यु भिलाई” का जयघोष करें।


हम यंहा आपको अवगत करना चाहेंगे की भिलाई इस्पात संयंत्र को आरंभ करने के लिए भारत एवं सोवियत संघ (रूस) के संयुक्त प्रयास से 2 फरवरी 1955 के दिन ही इकरारनामाँ में हस्ताक्षर भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पं . जवाहर लाल नेहरू के द्वारा किया गया था। अत: इस ऐतिहासिक तिथी की याद में हर वर्ष “ Thanks Bhilai ” थेंक्यु भिलाई का आयोजन 2 फरवरी को
किया जाता है एवं इस वर्ष भी हर वर्ष की तरह आगामी 2 फरवरी 2023 दिन गुरुवार को संध्याकाल 4:00 बजे मनाया जा रहा है निवेदन है आप अपना अमूल्य समय निकालकर शपथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित “ Thanks Bhilai ” थेंक्यु भिलाई में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं भिलाई को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने वाली विभूतियों के सम्मान समारोह के प्रत्यक्षदर्शी बने ।


जिसमे निम्नलिखित कार्यक्रम का होना तय हुआ है

01. ‌भिलाई के थीम पर ड्राइंग एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता
2) देश के विभिन्न राज्यों की पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता
3) भिलाई के थीम पर ऑडिएंश से प्रश्नोत्तरी
4) तिरंगे में बेलून होस्टिंग का आयोजन
5)चारो धर्मसम्प्रदाय के धर्मगुरुओ का सम्मान
6) भिलाई के 9 विशिष्ठ जनो को “भिलाई रत्न” से सम्मानित करना
7) भिलाई के अलग अलग क्षेत्रो में विशिष्ठ कार्य करने वाले 9 विभिन्न संस्थानों को विशिष्ठ सेवा सम्मान

शपथ फाउंडेशन भिलाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का एक मात्र उद्देश्य यह है कि समस्त भिलाई शहर वासियों को एक दूसरे से भावनात्मक रूप से जोड़कर सौहाद्र एवं सामाजिक समरसता भाई चारे को स्थापित कर शहर के विकास को आगे बढ़ाना


scroll to top