गुण्डिचा मंडप सेक्टर-10 में ओड़ीसी और भरतनाट्यम की धूम उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुति के लिए कलाकार हुए सम्मानित…..महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की कल होगी घर वापसी

IMG-20250704-WA14751.jpg

गुण्डिचा मंडप सेक्टर-10 में ओड़ीसी और भरतनाट्यम की धूम उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुति के लिए कलाकार हुए सम्मानित…..महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की कल होगी घर वापसी

भिलाई नगर 04 जुलाई 2025:- जगन्नाथ समिति, सेक्टर-4 के तत्वाधान में सेक्टर-10 में निर्मित भव्य गुण्डिचा मंडप में नृत्यांजलि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसका उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।


“मधुस्मिता दास ओड़ीसी ग्रुप” एवं “आकांक्षा भरतनाट्यम ग्रुप” ने अपनी अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से ऐसी धूम मचाई की लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे। नृत्यांगनाओं ने ओडिसी नृत्य प्रस्तुत करते हुए अपनी सुंदर मुद्राओं तथा भाव भंगिमाहों से जहां दर्शकों का मन मोह लिया वहीं भरतनाट्यम की लयबद्ध प्रस्तुति ने दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सेफी, चेयरमैन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  नरेंद्र कुमार बंछोर मुख्य अतिथि के रूप में एवं समिति के महासचिव सत्यवान नायक विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहे।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेफी, चेयरमैन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  नरेंद्र कुमार बंछोर एवं समिति के महासचिव सत्यवान नायक द्वारा सभी नृत्यांगनाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।  बंछोर ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि श्री जगन्नाथ समिति का यह आयोजन भिलाई का सबसे पुराना एवं प्रतिष्ठित आयोजन है। श्री जगन्नाथ समिति, भिलाई के नवोदित प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है। भिलाई के युवा नृत्यांगनाओं की प्रस्तुति देखकर मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि कला के क्षेत्र में भिलाई का भविष्य उज्जवल है। अंत में उन्होंने सभी कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कल होगी बाहुड़ा रथ यात्रा

महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी जी की कल 5 जुलाई दिन शनिवार दोपहर 2:00 बजे श्री गुंडीचा मंडप सेक्टर 10 से श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 हेतु बाहुड़ा रथयात्रा (वापसी रथयात्रा) निकल जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं समाजसेवी  संजय मिश्रा रथ के समक्ष छेरा पंहरा कार्यक्रम संपन्न करेंगे।

सफल बनाने में इनका रहा योगदान

इस उत्सव को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष  वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी  त्रिनाथ साहू, भीम स्वांई, अनाम नाहक, डी त्रिनाथ, बसंत प्रधान, बीसी बिस्वाल, वृंदावन स्वांई, प्रकाश दास, कालू बेहरा, सुशांत सतपथी,रंजन महापात्र, प्रकाश स्वांई, राजू बेहेरा ,रवि स्वांई, कवि बिस्वाल, सीमांचल बेहेरा,वी के होता, कैलाश पात्रो, बीस केशन साहू,सुभाष पात्रो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


scroll to top