के. एच. मेमोरियल स्कूल में 10th के स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने “ब्लेसिंग सेरेमनी” का आयोजन

IMG-20230217-WA0824.jpg

भिलाई नगर 17 फरवरी 2023 । बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए के एच मेमोरियल स्कूल में अध्ययनरत 10th के स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने ब्लेसिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम प्रिंसिपल विभा झा एवं डायरेक्टर निश्चय झा ने 10th के स्टूडेंट्स को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया

00 अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और उसे
पाने के लिए खूब प्रयास करें : विभा झा

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रिंसिपल मैडम विभा झा ने कहा कि हर किसी के पास अपना अलग सामर्थ्य और काबिलियत होती है। कोई छात्र पढ़ाई में अव्वल होता है, तो कोई छात्र स्पोटर्स्, म्यूजिक, डांस आदि क्षेत्रों में आगे होता है, जरूरी नहीं कि आप भी अपने क्लास में टॉपर की तरह 95 फीसदी अंक लाओ तभी आपका भविष्य संवर सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरी यह है कि आप अपने अंदर की काबिलियत को समझे और सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और उसे पाने के लिए खूब प्रयास करें तभी आप सफल इंसान बन सकते हैं।

मैडम विभा झा ने कहा कि कई छात्र ऐसे भी होते हैं जो सफल तो होना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए प्रयास नहीं करते और अपना काफी समय गवां देते हैं, जिसके बाद एक पल ऐसा आता है, जब उन्हें लगता है कि काश मैने भी मेहनत की होती तो आज में सफल हो जाता। इसलिए अगर जिस काम के बारे में सोचो तो उसे करने का प्रयास जरूर करो क्योंकि वक्त निकलने में टाइम नहीं लगता और फिर जिंदगी में काश शब्द के सिवाय और कुछ नहीं बचता साथ ही प्रयत्न नहीं करने का पूरी जिंदगी भर अफसोस होता है।

00 लगातार प्रयास करने से मिलती है सफलता :निश्चय झा

डायरेक्टर सर निश्चय झा ने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी, किसी अन्य विद्यार्थी अथवा सहपाठी के टॉप करने पर यह सोचते हैं, कि उन्होंने यह सफलता रातों-रात हासिल की है, या फिर उसकी अच्छी किस्मत होने की वजह से उसने यह मुकाम हासिल किया है, उनका यह सोचना सरासर गलत है, क्योंकि सफलता किसी को भी एक झटके में नहीं मिलती, लेकिन लगातार प्रयास करते रहने से एक दिन जरूर मिलती है।

उन्होंने कहा कि सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चा दृढ़संकल्प लेते हैं, और इसके लिए वे लगातार प्रयास करते रहते हैं। इसलिए सभी छात्रों को भी अपने जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए, और अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर रहना चाहिए, तभी वे अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर टीचर्स रुपेश चौधरी, मोनालिसा राय, वंदना मेडम, स्नेहा मेडम, टी जी राव, तबस्सुम मेडम सहित अन्य उपस्थित थे।


scroll to top