रायपुर 01 जनवरी 2023 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के साथ ही दी गई नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं
सिविल लाईन स्थित सी-04 भवन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल रायपुर द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति – पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही उनकी प्रशंसा की गई।
वर्ष - 2022 में थानों
में दर्ज सर्वाधिक अपराधों का निकाल करने पर थाना प्रभारी आरंग निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर, थाना प्रभारी खम्हारडीह निरीक्षक विजय यादव, थाना प्रभारी गोबरानवापारा निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, थाना प्रभारी सरस्वती नगर निरीक्षक श्रुति सिंह, थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक सोनल ग्वाला, थाना प्रभारी पंडरी मोवा निरीक्षक दीपक पासवान ,थाना प्रभारी पुरानी बस्ती लखन पटेल एवं थाना प्रभारी गुढ़ियारी निरीक्षक बृजेश कुशवाहा को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरणों में सर्वाधिक कार्यवाही करने पर थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक सोनल ग्वाला एवं थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक अमित बेरिया, आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में सर्वाधिक कार्यवाही करने पर थाना प्रभारी सिविल लाईन उपुअ सत्य प्रकाश तिवारी एवं थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक सोनल ग्वाला तथा आबकारी एक्ट के प्रकरणों में सर्वाधिक कार्यवाही करने पर थाना प्रभारी खरोरा निरीक्षक बृजेश तिवारी एवं थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक सोनल ग्वाला को प्रशस्ति - पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को वर्ष - 2023 में और भी बेहतर कार्य कर अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही अन्य कानून-व्यस्था ड्यिूटी को बेहतर तरीके से संपादित करने कहा गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.सी.पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकाल पिताम्बर पटेल सहित समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहें
।