भिलाई नगर 9 फरवरी 2023 :! नगर सेवाएँ भवन सभागार में 08 फरवरी को ‘राजभाषा परिचर्चा-सह-कार्यशाला’ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबन्धक प्रभारी (नगर सेवाएँ विभाग) एस प्रहराज उपस्थित थे। प्रहराज ने अपने सारगर्भित व्यक्तव्य में कहा कि मै। व्यक्तिगत रूप से उड़ीसा का रहने वाला हूँ मेरे कैरियर की शुरूआत राउरकेला से हुई। बोलने में कठिनाईयाँ रहीं किन्तु भिलाई आकर मैंने हिन्दी में कार्य करना आरम्भ कर दिया और सीखना अब तक जारी है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों में राजभाषा में कार्य करने के प्रति चेतना का विस्तार होता है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक महाप्रबन्धक एवं हिन्दी समन्वय अधिकारी यशवन्त कुमार साहू द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। अनुभाग अधिकारी मुकुन्द दास मानिकपुरी ने परिचर्चा कार्यक्रम का संचालन किया। परिचर्चा का विषय था-‘राष्ट्र के विकास में हिन्दी का स्थान’। जिसके अन्तर्गत वक्ता प्रतिभागियों ने ऐतिहासिक एवं वर्तमान घटनाक्रमों के उदाहरणों के साथ अपने विचार रखे। परिचर्चा कार्यक्रम दो चक्रों में सम्पन्न हुआ। दूसरे चक्र में श्रोताओं ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में वक्ताओं की प्रस्तुतियों के मूल्यांकन के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग के सहयोग और मार्गदर्शन में दो मूल्यांकनकर्ता के रूप में उप महाप्रबन्धक (सामग्री प्रबन्धन) कौशल किशोर शर्मा एवं सहायक महाप्रबन्धक (वित्त) स्मिता जैन उपस्थित थे। इन्होंने मूल्यांकन पश्चात प्रतिभागियों के कौशल विकास हेतु अपने विशेषज्ञ उद्बोधन प्रस्तुत किये। इसके अन्तर्गत उन्होंने बताया कि किस प्रकार प्रस्तुति के दौरान विषय पर सतत् पकड़ कायम रखनी चाहिए। विचारों में मौलिकता के महत्व और उसकी प्रभावशीलता पर भी ध्यानाकार्षण कराया गया।
क्रमशः मूल्यांकन के आधार पर, श्रेष्ठ प्रस्तोता का पुरस्कार डॉ शीतल चन्द्र शर्मा, शिक्षक (शिक्षा विभाग), श्रेष्ठ विचारक का पुरस्कार सुकदेव सोनवानी, सहायक प्रबन्धक (सिविल), श्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार राजेश कुमार गुप्ता, व्याख्याता (शिक्षा विभाग) को प्रदान किया गया। मनीष तिवारी, व्याख्याता (शिक्षा विभाग), कौशल उपाध्याय, वरिष्ठ सटाफ सहायक (शाॅप अनुभाग) संजय कुमार भुवाल वरिष्ठ व्याख्याता (शिक्षा विभाग), अजय बनर्जी, सम्पदा निरीक्षक (आवास-लायसेंस अनुभाग), आलोक ताम्रकार, वरिष्ठ प्रचालक (आवास-लायसेंस अनुभाग), इन्दु दुबे, ओसीटी (आवास-अनुभाग), सत्यनारायण साहू, व्याख्याता (शिक्षा विभाग), पूरन लाल साहू, वरिष्ठ प्रबन्धक (नगर सेवाएँ) को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। आलोक ताम्रकार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।