भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग में राजभाषा कार्यशाला एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित….

IMG_20231222_225815.jpg

भिलाईनगर 22 दिसंबर 2023:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग में 19 दिसम्बर 2023 को राजभाषा कार्यशाला सह सु वरचित काव् य/गीत पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) जे वाय सपकाले थे। इस आयोजन में कुल 13 विभागीय कार्मिकों ने काव् य/गीत की प्रस्तुति दी।

इसके पूर्व नगर सेवाएँ विभाग द्वारा विगत 12 अगस्त 2023 को नोटशीट लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। कार्यशाला में नोटशीट लेखन प्रतियोगिता एवं स् वरचित काव् य/गीत पठन प्रतियोगिता के निर्णायकगण, पूर्व उपमहाप्रबंधक (नगर सेवाएँ) डॉ. आर पी देवांगन एवं पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक (वित् त एवं लेखा) श्री टी आर साटकर तथा नगर सेवाएँ विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

श्री जे वाय सपकाले ने नोटशीट लेखन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों के विषय में बताया एवं काव्य प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागियों को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा, कि नगर सेवाएँ विभाग द्वारा राजभाषा को प्रोत्साहन देने हेतु कार्यशालाओं एवं प्रतियोगिताओं का क्रम नियमित रूप से जारी रहेगा।

प्रतियोगिता के निर्णायक, श्री टी आर साटकर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में काव्य लेखन की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं हिंदी काव्य लेखन सहित सृजन की समस्त विधाओं से होने वाले लाभों के बारे में बताया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. आर पी देवांगन ने नोटशीट लेखन के मूलभूत तत्वों एवं अनिवार्यताओं के विषय में बताया तथा उस पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, श्री जे वाय सपकाले द्वारा पुरस् कार प्रदान किया गया। नोटशीट लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस् कार वरिष्ठ प्रबंधक श्री रमेश कुमार गुप् ता, द्वितीय पुरस् कार श्री रजनीकांत वर्मा, तृतीय पुरस् कार कनिष् ठ अधिकारी (समन्वयन) श्री राजेश कुमार गुप् ता तथा प्रोत् साहन पुरस् कार ड्राफ्ट्समेन (नगर वास् तु एवं योजना) श्री वाय उमाशंकर एवं कनिष् ठ अधिकारी (सम् पदा, प्रवर्तन) श्री देवानंद चौहान को प्राप्त हुआ।

स् वरचित काव् य/गीत प्रतियोगिता का प्रथम पुरस् कार शिक्षक (शिक्षा विभाग) डॉ शीतल चन् द्र शर्मा, द्वितीय पुरस् कार व् याख् याता (शिक्षा विभाग) श्री सत् यनारायण साहू, तृतीय पुरस् कार डॉ. उपमा शुक् ला एवं प्रोतु साहन पुरस् कार श्री सुखदेव सोनवानी एवं श्री राजेश कुमार गुप् ता को प्रदान किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायकगण को भेंट स्वरुप

प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम् मानित किया गया। कार्यशाला के आरंभ में सहायक महाप्रबंधक (आवास एवं राजस् व) एवं हिन् दी समन् वयन अधिकारी श्री यशवंत कुमार साहू ने स् वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ अधिकारी (पी एच डी) श्री मुकुन् द दास मानिकपुरी ने

किया तथा कार्यक्रम के अंत में सहायक प्रबंधक (नगर विद्युत अभियांत्रिकी) श्री नंद कुमार बोरकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


scroll to top