भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन संपन्न, प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित….

IMG_20240323_200233.jpg

भिलाईनगर 23 मार्च 2024:- सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग में 22 मार्च 2024 को राजभाषा कार्यशाला और प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएँ विभाग)  विजय कुमार शर्मा थे।

कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों व राजभाषा अनुप्रयोग में उल्‍लेख्‍नीय कार्य कर रहे कार्मिकों को मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्‍हे प्रोत्‍साहित किया गया। कार्यशाला में राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया गया। इस अवसर पर नगर सेवाएँ विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

श्री विजय कुमार शर्मा ने राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग पर बल देते हुए राजभाषा के क्षेत्र में नगर सेवाएँ विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्‍होने सम्‍मान प्राप्‍त कर रहे समस्त प्रतिभागियों को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा, कि नगर सेवाएँ विभाग द्वारा राजभाषा को प्रोत्साहन देने के लिए इस तरह के कार्यशालाओं एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन नियमित रूप से जारी रहेगा।

कार्यशाला के आरंभ में, सहायक महाप्रबंधक (आवास एवं राजस्‍व) एवं हिन्‍दी समन्‍वयन अधिकारी श्री यशवंत कुमार साहू ने स्‍वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया तथा हिन्‍दी लेखन के मूलभूत तत्वों एवं अनिवार्यताओं के विषय में बताते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

कार्यक्रम का संचालन अनुभाग अधिकारी श्रीमती सुलेखा नायक ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में कनिष्ठ अधिकारी (पी एच डी)  मुकुन्‍द दास मानिकपुरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।



scroll to top