वित्त एवं लेखा विभाग में राजभाषा कार्यशाला आयोजित

भिलाई नगर 15 दिसंबर 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के ‘वित्त एवं लेखा विभाग’ में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन 12 दिसंबर 2025 को कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) प्रवीन निगम के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) प्रमोद कुमार चोखानी तथा राजभाषा विभाग की ओर से महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) राजीव कुमार उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि श्री प्रवीन निगम ने कहा कि हिंदी ना केवल हमारी राजभाषा है, वरन हमारी प्रिय भाषा भी है। भारत विविधताओं का देश है, संयंत्र में विभिन्न भाषा-भाषी कार्मिक कार्यरत हैं, हमें अहिंदी भाषियों को भी हिंदी सीखने में सहायक बनना होगा, तभी हम भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे। हमारे साथी जिन्हें हिंदी में कार्य करने में कठिनाई होती है, वे हिंदी में हस्ताक्षर करने की आदत डालकर हिंदी में कार्यालयीन कार्य करने की शुरुआत कर सकते हैं। ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग से हम सरलता के साथ हिंदी में लेखन एवं टाइपिंग कर सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि श्री प्रमोद कुमार चोखानी ने कहा कि हिंदी कार्यशाला में आयोजित प्रतियोगिता एवं अभ्यास सत्र के माध्यम से हम अपना हिंदी के प्रति अपना जुड़ाव तथा अनुराग सुदृढ़ करने के साथ ही अपने सामान्य ज्ञान में भी वृद्धि करते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में नए कार्मिकों तथा विशेषकर युवा कार्मिकों को जोड़ना हमारा उद्देश्य है, ताकि हमारी आनेवाली पीढ़ी में हिंदी भाषा के प्रति स्वाभाविक प्रेम रहे। श्री राजीव कुमार ने ‘वित्त एवं लेखा’ विभाग में हिंदी में किए जा रहे कार्यालयीन कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विभाग का हिंदी में प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय है, जिसका परिणाम है कि विभाग को ‘निदेशक प्रभारी राजभाषा वैजयंती’ पुरस्कार मिला है। उन्होंने ‘वित्त एवं लेखा विभाग’ द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों एवं प्रयासों की निरंतरता बनाए रखने तथा हिंदी में कार्यालयीन कार्यों को और भी उच्च स्तर तक लेकर जाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में महाप्रबंधकगण रजत रंजन जाना, आशीष कुमार अग्रवाल, उप महाप्रबंधक सुश्री अमृता गंगराडे, प्रबंधक सुश्री नेहा रानी, अनुभाग अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, अनुभाग सहायकगण पी केशव राव, प्रवीन एस लाल, सुश्री चन्द्रलता चन्द्राकर तथा अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने ऑनलाइन वॉइस टायपिंग तथा ऑनलाइन नोटशीट प्रणाली सैप में हिंदी में नोटशीट बनाने का प्रदर्शन किया और राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा उपस्थितजनों को हिंदी में समस्त कार्यालयीन कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने राजभाषा विभाग की ओर से हिंदी के मुहावरों पर आधारित एक बहुत ही मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसके पुरस्कार विजेता इस प्रकार रहे: प्रथम— सुश्री अमृता गंगराडे, उप महाप्रबंधक, द्वितीय— अविलाष प्रसाद पंसारी, उप महाप्रबंधक, तृतीय— प्रतीक देशलहरा, सहायक महाप्रबंधक। प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता रहे— सुश्री नेहा रानी, प्रबंधक, सुश्री पूजा सिंह, सहायक प्रबंधक एवं श्री अलंकार समद्दार प्रबंधक।
उल्लेखनीय है कि वित्त एवं लेखा विभाग द्वारा नवंबर माह में समय तथा बचत के महत्व पर केन्द्रित ‘चित्र देखें—नारा लिखें’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,

जिसके लिए उप महाप्रबंधक सुश्री अमृता गंगराडे को प्रथम पुरस्कार, सहायक प्रबंधक सुश्री पूजा सिंह को द्वितीय पुरस्कार तथा उप महाप्रबंधक श्री अविलाष प्रसाद पंसारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उप महाप्रबंधक अरुण बंसल, प्रबंधक सुश्री नेहा रानी, एडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएट सुश्री दीपिका वर्मा सांत्वना पुरस्कार विजेता रहे। वित्त एवं लेखा विभाग द्वारा विभागीय स्तर पर हिंदी में सराहनीय कार्य करने के लिये प्रत्येक तिमाही में कार्मिकों के कार्यों के आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया जाता है। इस क्रम में इस बार महाप्रबंधक श्री रजत रंजन जाना एवं सहायक महाप्रबंधक श्री प्रतीक देशलहरा को विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यशाला के आरंभ में उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी सुश्री स्मिता जैन ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रबंधक सुश्री नेहा रानी ने नारी सशक्तिकरण पर स्वरचित कविता प्रस्तुत की तथा प्रबंधक श्री अलंकार समद्दार ने ऑपरेशन सिंदूर पर स्वरचित कविता का वाचन किया। इन स्वरचित कविताओं की अतिथिगण सहित सभी उपस्थितजनों ने भरपूर सराहना की। कार्यशाला का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुभाग अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा ने किया।
———————————————————



