BSP BREAKING : OHP ब्लास्ट फर्नेस,SMS-3, BRM ने सर्वश्रेष्ठ उत्पादन के रचे नये कीर्तिमान…. निदेशक प्रभारी ने विभागों का भ्रमण कर दी बधाई

IMG-20221108-WA0799.jpg

भिलाई नगर 8 नवंबर 2022:! सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ओएचपी, ब्लास्ट फर्नेस-8, एसएमएस-3, तथा बीआरएम ने उत्पादन के साथ-साथ टेक्नो-इकाॅनामिक्स में भी नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने आज दिनांक 8 नवम्बर, 2022 को इन विभागों का दौरा कर कार्मिकों व अधिकारियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही उन्होंने इन विभागों के सहयोगी विभागों को भी शुभकामनाएं प्रेषित की।

ओर हैंडलिंग प्लांट द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिफ्ट मटेरियल हैंडलिंग रिकॉर्ड

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट ने 7 नवम्बर, 2022 को अब तक के सर्वश्रेष्ठ शिफ्ट मटेरियल हैंडलिंग का नया रिकाॅर्ड दर्ज किया है। ओर हैंडलिंग प्लांट की पूरी टीम ने सहायक विभागों के सहयोग से 7 नवम्बर, 2022 के प्रथम पाली मे 26,755 टन मटेरियल हैंडलिंग कर अब तक के सर्वश्रेष्ठ शिफ्ट मटेरियल हैंडलिंग का नया रिकार्ड दर्ज करते हुए 05 फरवरी, 2022 को बनाए गए 26,430 टन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
ब्लास्ट फर्नेसों ने बनाया सीडीआई मे नया रेकॉर्ड

सेल-बीएसपी की ब्लास्ट फर्नेसों ने अब तक का सर्वोच्च दैनिक कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) की मात्रा में वृद्धि कर नया कीर्तिमान रचा। 7 नवम्बर, 2022 को 2537 टन कोल डस्ट को इंजेक्ट कर सर्वोच्च दैनिक कोल डस्ट इंजेक्शन का नया कीर्तिमान बनाते हुए 5 नवम्बर, 2022 को बनाए गए अपने पिछले रिकाॅर्ड 2435 टन कोल डस्ट इंजेक्शन को पीछे छोड़ा।

एसएमएस-3 ने रचा दैनिक उत्पादन का कीर्तिमान

इसी प्रकार भिलाई इस्पात संयंत्र के माॅडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) ने 7 नवम्बर, 2022 को दैनिक कीर्तिमान रचते हुए 69 हीटस् का उत्पादन कर, 18 जुलाई, 2022 को दर्ज 66 हीटस् के उत्पादन रिकाॅर्ड को ध्वस्त किया।

बीआरएम ने उत्पादन का बनाया नया कीर्तिमान

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की माॅडेक्स यूनिट, बार राॅड मिल ने उत्पादन का दैनिक रिकाॅर्ड बनाने में सफलता हासिल की। बीआरएम की संकल्पित टीम ने 7 नवम्बर, 2022 को 12 एमएम टीएमटी बार में 2882 टन का उत्पादन कर नया दैनिक कीर्तिमान बनाया। इससे पूर्व यह कीर्तिमान विगत 12 जुलाई 2022 को 2867 टन का था।



scroll to top