छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के सेवानिवृत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ओमप्रकाश बंछोर का निधन…. 13 मार्च को रामनगर मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार….

IMG-20250312-WA1156.jpg

भिलाई नगर 12 मार्च 2025:- छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल विभाग के सेवानिवृत्त एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ए मार्केट सेक्टर 4 निवासी ओमप्रकाश बंछोर का आज स्वर्गवास हो गया वे 73 साल के थे उनका अंतिम संस्कार गुरुवार 13 मार्च को रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा सुबह 10:00 बजे सेक्टर 4 ए मार्केट से अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी और रामनगर मुक्तिधाम जाएगी वे श्रीमती चंद्रायणी बंछोर के पति, नमीता वर्मा,मोनेश बंछोर, नगर निगम भिलाई के एमआईसी सदस्य वार्ड 59 के  पार्षद एकांश बंछोर के पिता थे।

ओमप्रकाश बंछोर के निधन पर भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, कोषाध्यक्ष अतुल चंद साहू, एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी, केशव चौबे, सीजू एंथोनी, आदित्य सिंह, लक्ष्मीपति राजू,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव धर्मेंद्र यादव , रिसाली नगर निगम के सभापति केशव बंछोर , सुमित सिंह पवार, बृजमोहन सिंह करमजीत सिंह बेदी महेश जैसवाल चवन राम साहू ,मनोज कुमार पांडेय, अमित उपाध्याय,शरद मिश्रा, हेमंत बंजारे, अभय प्रताप सिंह, अभिषेक शुक्ला, आशीष यादव, हरीश सिंह, अरुण सिंह सिसोदिया, इरफान खान,अशोक गुप्ता , सूर्यकांत सिंन्हा ,राकेश मिश्रा,प्रभाकर जनबंधु, सौरभ मिश्रा,  ने दुख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

श्रीमती चंद्रयायणी बंछोर (धर्मपत्नी)


scroll to top