22 जनवरी को परमेश्वरी भवन दिनभर गुलजार रहा….. देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के तत्वाधान में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम

IMG-20230122-WA0928.jpg

भिलाई नगर 23 जनवरी 2023: देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के कारण परमेश्वरी भवन 22 जनवरी 2023 को पूरा दिन गुलजार रहा। यहां दिन भर में एक के बाद एक अनेक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। आरंभ में समिति के कला विभाग के द्वारा समाज के स्कूली बच्चों के लिए तीन अलग वर्गों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ।

चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यार्थियों लक्ष्य देवांगन, प्रगति देवांगन, पूर्वी देवांगन, सुर्यांश देवांगन एवं पायल देवांगन के द्वारा बनाए गए गणतंत्र संदर्भित चित्रों को लोगों की खूब सराहना मिली। भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व अधिकारी श्री अश्वनी चन्द्राकर ने प्रतियोगिता स्थल पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कला प्रभारी श्री हरिश देवांगन ने प्रतियोगिता का संयोजन एवं संचालन किया।


इसके पश्चात  देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष श्री घनश्याम कुमार देवांगन की अध्यक्षता में नवनियुक्त विभाग प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी विभागों के आगामी कार्यक्रमों के आयोजन की योजना, रूपरेखा एवं उसके क्रियान्वयन संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठ मुकेश देवांगन, उपाध्यक्ष गण सर्वश्री टेसू राम देवांगन, रेशमलाल देवांगन, त्रिलोक चंद देवांगन, सह सचिवगण सर्वश्री गोवर्धन देवांगन, होमलाल देवांगन, कोषाध्यक्ष श्री गजेन्द्र देवांगन, विभिन्न विभागों के नवनियुक्त प्रभारीगण सर्वश्री हेमकैलाश देवांगन, रामगोपाल देवांगन (आरजी), सत्यपाल देवांगन, राजेन्द्र लिमजे, जुगल किशोर देवांगन, हरिश देवांगन, राजविक्रम देवांगन, राजू देवांगन, शिव देवांगन, नरेन्द्र देवांगन, श्रीमती नेक प्रभा देवांगन, महिला सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती गायत्री देवांगन, दयाराम देवांगन, रूप लाल देवांगन, चैनेश्वर देवांगन आदि सहित कार्यकारिणि सदस्यगण उपस्थित थे।

सभी प्रभारियों ने अपने विभाग की आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक के अगले क्रम में सांस्कृतिक विभाग की विशेष बैठक प्रभारी श्री रामगोपाल देवांगन ( आरजी) के संयोजन में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित देवांगन समाज के विभिन्न कलाकारों ने पूरे वर्षभर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रखने का संकल्प लिया। सांस्कृतिक विभाग के द्वारा आगामी 19 फरवरी को आयोजित होने वाले परमेश्वरी महोत्सव में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने की योजना बनाई गई है।


scroll to top