“साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई में छात्रों हेतु GST पर हुआ व्याख्यान का आयोजन”…

IMG_20230506_221237.jpg

भिलाई नगर 6 मई 2023 : आज 6 मई को साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई में छात्रों हेतु वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के द्वारा GST पर व्याख्यान का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देशबंधु तिवारी के द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉक्टर रानी शुक्ला सेठ आरसीएस कॉलेज दुर्ग का परिचय दिया गया


डॉक्टर रानी शुक्ला के द्वारा छात्रों को जीएसटी के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई l 1 जुलाई 2017 से पूरे देश में GST कानून लागू हो चुका है। पहले लगने वाले सभी टैक्सों को हटाकर, उनकी जगह, सिर्फ एक टैक्स GST को लागू किया गया है। लेकिन, GST लागू होने के 6 साल बीतने के बाद भी, इसकी
संपूर्ण जानकारी एवं महत्व के संबंध में लोगों को जानकारी नहीं है

जीएसटी का Full Form है- Goods And Services Tax । हिन्दी में इसका अर्थ होता है- माल एवं सेवा कर। इसे, वस्तुओं (Goods) की खरीदारी करने पर या सेवाओं (Services) का इस्तेमाल करने पर चुकाना पड़ता है। जुलाई 2017 के पहले मौजूद कई तरह के टैक्सों (Excise Duty, VAT, Entry Tax, Service Tax इत्यादि) को हटाकर, उनकी जगह पर, सिर्फ एक टैक्स GST के नाम से लागू हो गया है।


इस प्रकार अपने व्याख्यान में डॉ रानी शुक्ला के द्वारा छात्रों को जीएसटी के संबंध में जानकारी दी गई कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग की डीन डॉ अंजू कुमारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया

संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग की सहायक प्राध्यापिका कुमारी जूही के द्वारा किया गयाl
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में महाविद्यालय प्रबंधन एवं समस्त प्राध्यापकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।


scroll to top