राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर भिलाई इस्पात संयंत्र में ‘एक सार्थक चर्चा’ संवाद कार्यक्रम आयोजित….

IMG-20250421-WA0837.jpg


राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में ‘एक सार्थक चर्चा’ संवाद कार्यक्रम आयोजित

भिलाई नगर 21 अप्रैल 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल 2025 को ‘एक सार्थक चर्चा’ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संयंत्र के जनसंपर्क सभागार में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं कि उपस्थिति में संपन्न हुआ।


इस अवसर पर महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही महाप्रबंधक (जनसंपर्क)  प्रशांत तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्रीमती अपर्णा चंद्रा, सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क)  जवाहर बाजपाई, सहायक महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन)  शरद निगम, सहायक महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन)  एम. श्रीनिवास, सहायक महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन)  सुभाष पटेल, उप प्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं राजभाषा)  जितेन्द्र दास माणिकपुरी, कनिष्ठ प्रबंधक (संपर्क, प्रशासन)  विवेक सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।


महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क)  अमूल्य प्रियदर्शी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि जनसंपर्क केवल सूचना का आदान-प्रदान नहीं, बल्कि यह संस्था और समाज के बीच विश्वास, संवाद और पारदर्शिता का सेतु है। उन्होंने कहा कि एक सक्षम जनसंपर्क प्रणाली संस्था की सकारात्मक छवि के निर्माण में अहम योगदान देती है।


महाप्रबंधक (जनसंपर्क विभाग)  प्रशांत तिवारी ने भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग में अपने लगभग 35 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि समय के साथ जनसंपर्क के स्वरूप में उल्लेखनीय बदलाव आए हैं। विशेष रूप से सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की उपस्थिति ने इस क्षेत्र को नई दिशा और धार दी है। हमे बदलते तकनीकों और विकसित सुविधाओं का सदुपयोग करते हुए अपनी कार्यशैली को और भी उन्नत और कुशल बनाना चाहिए।


कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्रीमती अपर्णा चंद्रा ने राष्ट्रीय और विश्व जनसंपर्क दिवस की पृष्ठभूमि साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस प्रतिवर्ष 21 अप्रैल को तथा विश्व जनसंपर्क दिवस 16 जुलाई को मनाया जाता है। उन्होंने जनसंपर्क के सामाजिक और संगठनात्मक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसकी भूमिका को रेखांकित किया। उप प्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं राजभाषा)  जितेन्द्र दास माणिकपुरी ने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए जनसंपर्क विभाग को भिलाई इस्पात संयंत्र की सफलता का एक मजबूत आधारस्तंभ बताया।

कार्यक्रम के समापन पर जनसंपर्क विभाग द्वारा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, एवं प्रशिक्षुओं को उनके उत्कृष्ट कार्यशैली के लिये उपहार देकर सम्मानित किया गया व भविष्य में भी इसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।


scroll to top