बलरामपुर 19 दिसंबर 2024:- सरगुजा सर्राफा संघ ओबीसी महासभा सरगुजा संभाग सोनार उत्थान समाज बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक का सम्मान समारोह का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग हॉल में किया गया 27 पुलिस प्रशासन टीम के लोग सम्मिलित थे सभी ने अथक प्रयास किया जिसके फल स्वरुप उन्हें सफलता मिली।


सर्राफा संघ सरगुजा ओबीसी महासभा सोनार उत्थान समाज सरगुजा तीनों संगठन ने मिलकर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक एवं उनके टीम का सम्मान किया उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ शासन को बधाई एवं शुभकामनाएं पुलिस अधीक्षक के साथ जो टीम काम की उनके नाम इस प्रकार है।





राजेश अग्रवाल तत्कालीन पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज वैभव बैंकर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, रामानुजगंज विश्वदीप त्रिपाठी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ,मोहम्मद याकूब मेनन, उप पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी रामानुजगंज, संतलाल आयाम थाना प्रभारी रघुनाथ नगर, कुमार चंदन सिंह थाना प्रभारी बसंतपुर ,हिम्मत सिंह शेखावत, अश्विनी सिंह ,राधे श्याम विश्वकर्मा ,मायापति सिंह, रंजन शर्मा, नारायण दास तिवारी, नागेंद्र पांडे , राजकिशोर पैकरा , आकाश तिवारी, मंगल सिंह, प्रशांत भगत, राजकमल सैनी, पंकज शर्मा , हजारी मेरशा , सुखलाल सिंह, रेशम


गुलम लाल डेहरिया श्री राजकुमार कंवर श्री रामसाय साहू श्री महेश्वर राम इस उत्कृष्ट कार्य के लिए एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल सोनी ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम साहू सोनार उत्थान समाज की प्रथम हस्ताक्षर करता श्री शेषनारायण सोनी के मार्गदर्शन में परशुराम सोनी के नेतृत्व में सरगुजा संभाग सरगुजा संभाग सराफा संघ ओबीसी महासभा सरगुजा संभाग सोनार उत्थान समाज के पदाधिकारी एवं सम्माननीय सदस्य गणों ने पुलिस अधीक्षक महोदय का सम्मान किया।

