ज्वेलर्स व्यवसाई की हत्या व लूटपाट में शामिल कुख्यात 4 आरोपियों को वाराणसी में गिरफ्तार करने पर, सिंगरा उत्तर प्रदेश के व्यवसायियों ने दुर्ग पुलिस टीम का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया…

IMG-20221022-WA0659.jpg

भिलाई नगर 22 अक्टूबर 2022:! राजधानी के नजदीक दुर्ग जिले के अंतिम छोर पर स्थित अमलेश्वर मे दिनदहाड़े ज्वेलर्स व्यवसाई सुरेंद्र सोनी की गोली मारकर हत्या कर लूटपाट कर भाग रहे शातिर आरोपियों की टीम को दुर्ग पुलिस ने पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वारदात में शामिल सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटपाट की गई सोने चांदी के ज्वेलर्स व रकम की सकुशल बरामदगी पर उत्तर प्रदेश में व्यापारियों ने आरोपियों की धरपकड़ करने वाली टीम का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया

पाटन के अनुविभागीय अधिकारी देवांश राठौर के नेतृत्व में निरीक्षक संतोष मिश्रा सहायक उपनिरीक्षक पूर्ण बहादुर शामित मिश्रा, सहित आरोपियों की धरपकड़ करने वाली दुर्ग पुलिस की पूरी टीम को पुष्प कुछ भेट कर सम्मानित किया और उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस टीम को मिष्ठान खिलाकर मुंह भी मीठा कराया सिंगरा पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के सामने वहां के स्थानीय व्यवसायियों ने पुलिस की इस उपलब्धि की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पुलिस की कार्यों की बखूबी तारीफ की

व्यापारियों ने इसके लिए पुलिस टीम के साथ साथ दुर्ग जिले के पुलिस कप्तान डा.अभिषेक पल्लव की कार्यप्रणाली की भी जमकर तारीफ की वहां के स्थानीय व्यवसायियों ने पुलिस अधिकारियों से उनके मोबाइल नंबर भी लिए कहा कि भविष्य में कभी भी उन्हें यूपी यूपी में व्यापारियों की आवश्यकता महसूस होगी तो वह सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे …


scroll to top