भिलाई नगर 03 जनवरी 2023। सहकारिता पुरुष के नाम से विख्यात भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना के प्रथम पंक्ति के अधिकारी राघवेन्द्र नारायण पाल के जन्मदिवस पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैचारिक गोष्ठी में जहाँ प्रतिष्ठित चिकित्सकों एवं चिंतकों ने स्मृति शेष राघवेन्द्र नारायण पाल के शहर विकास में अमूल्य योगदान पर चर्चा की
वहीं राघवेन्द्र नारायण पाल फाउंडेशन की तरफ से भिलाई – दुर्ग स्थित गौशालाओं में गौ माताओं को भोजन दिया गया और राघवेन्द्र नारायण पाल की धर्मपत्नी सावित्री देवी पाल के साथ सुपुत्रों संजीव पाल, प्रदीप पाल, डॉ राजीव पाल, संदीप पाल सहित पुत्र वधुओं, नाती-पोतों एवं अन्य परिजनों ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। अन्य अनुष्ठान भी किये गए।
राघवेन्द्र नारायण पाल फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के पं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 के संयुक्त निदेशक डॉ राजीव पाल ने बताया कि उनके पापाजी राघवेन्द्र नारायण पाल ने समाज के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया था। उनकी स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए में सामाजिक कार्य चलते रहते हैं।