महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह व वीणा सिंह का दया सिंह के नेतृत्व में साफा पहनाकर तलवार भेंट कर किया गया सम्मान….

IMG-20250509-WA0922.jpg

महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का दया सिंह के नेतृत्व में किया गया सम्मान

रायपुर 09 मई 2025:- मां भारती के अमर सपूत वीर शिरोमणि, महान योद्धा, क्षत्रिय कुलभूषण, महाराणा प्रताप जी की जयंती पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दया सिंह ने किया डॉ. रमन सिंह का , साफा पहनाकर तलवार भेंट सम्मान

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री दया सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से भेंट कर उनका भव्य सम्मान किया। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज की गौरवगाथा को स्मरण करते हुए दया सिंह ने महाराणा प्रताप के शौर्य, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति का स्मरण कर डॉ. रमन सिंह को प्रतीकस्वरूप एक शौर्य तलवार भेंट की।

इस गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान डॉ. रमन सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह का भी सम्मान किया गया। श्री दया सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल राजपूत समाज ही नहीं, अपितु पूरे भारतवर्ष के लिए प्रेरणा हैं, और ऐसे अवसरों पर समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान करना हमारी परंपरा है।

डॉ. रमन सिंह ने भी महाराणा प्रताप की वीरता को नमन करते हुए युवा पीढ़ी से उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अरविंद सिंह, अजीत सिंह, प्रमोद कुमार सिंह,शैलेन्द्र कुमार सिंह, संजय सिंह राठौर, माधव सिंह, सुनील सिंह, अतेन्द सिंह, राजेश सिंह,अरविंद सिंह, अरुण सिंह, मंगल सिंह, अभिषेक सिंह, ओमकार सिंह, संतोष कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, अशोक सिंह,जालंधर सिंह , राजकुमार सिंह,अन्य दर्जनों समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे….!


scroll to top