एंसीलरी अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के निमंत्रण पर
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव
जल्द ही भिलाई औद्योगिक क्षेत्र का करेंगे दौरा…. BSP प्रबंधन के साथ भी होगी संयुक्त बैठक…

IMG_20221007_202538.jpg

भिलाई नगर 07 अक्टूबर 2022:! बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता एवं महासचिव श्याम अग्रवाल ने 7 अक्टूबर को महानदी भवन, रायपुर में हिमशिखर गुप्ता विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार )उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, छत्तीसगढ़ शासन से मुलाकात की।


अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने उन्हें भिलाई औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। औद्योगिक क्षेत्र की सड़क, नाली, पानी एवं बिजली सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर ध्यान दिलाते हुए इस और विशेष पहल की मांग की। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को भी रोके जाने की मांग की। श्री दास गुप्ता ने बताया कि एंसीलरी उद्योगों को बीएसपी से हो रही समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया गया तथा चार बिंदुओं पर एक मांग पत्र सौंपा गया।


विशेष सचिव श्री गुप्ता ने बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे जल्द ही भिलाई औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे। श्री गुप्ता ने एंसीलरी एसोसिएशन और बीएसपी प्रबंधन के साथ एक संयुक्त बैठक कराने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बैठक में समस्याओं का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। राज्य शासन एंसीलरी उद्योगों को आगे बढ़ाने तथा उसे मजबूती प्रदान करने संकल्पित है।
विशेष सचिव के साथ अपनी बैठक को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए एंसीलरी अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि विशेष सचिव ने उनकी बातों और मांगों को जिस गंभीरता से लिया उससे उम्मीद जगी है कि जल्द ही एंसीलरी उद्योगों की समस्याओं का निराकरण होगा।


scroll to top