भिलाईनगर 30 अक्टूबर 2022:! छठ महापर्व के लिए ट्विनसिटी के सभी तालाब सजधज कर तैयार थे। चार दिनी इस पर्व के तीसरे दिन आज शाम को व्रतधारियों द्वारा तालाबों में आकर डूबते हुए सूयर्देव को प्रथम अर्ध्य दिया । भिलाई-दुर्ग समेत भिलाई-3, चरोदा, जामुल व कुम्हारी अहिवारा के तालाबों में व्रतधारी परिवारों की जुटने वाली भीड़ से शाम के वक्त उत्सवी छटां बिखरी छठी मैया और सूयर्देव की आराधना ‘के छठ महापर्व के लिए तालाबों की सफाई पूरी कर ली गई थी। इसके साथ ही शहर के सभी तालाबों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इसके लिए निगम व पालिकाओं के अमले के साथ ही छठ पूजा समितियों की सक्रियता देखते बनी।






पर्व धारियों से मिले मनीष पाण्डेय

तालाबों में पहुंचकर व्रती महिलाएं और पुरुष अपने परिवार के साथ डूबते हुए सूयर्देव को अर्ध्य दिये। व्रती बांस के बने नए सूपे में हल्दी, मूली और अदरक के हरे पौधे, पानी वाला नारियल, केला, नासपाती, बड़ा नीबू, शकरकंद और पारम्परिक पकवान ठेकुआ को रख तालाब के पानी में उतरकर सूयर्देव की ओर मुखकर अर्ध्य देकर संतान की दीर्घायु व परिवार के कुशलता की कामना की। इससे पहले घाट पर बने पूजा वेदी को गन्ने व केले के पत्ते से सजाकर छठी मैया की पूजा अचर्ना की ।







31 अक्टूबर की सुबह इसी तरीके से तालाबों में उगते सूर्यदेव को द्वितीय अर्ध्य अर्पित किया जायेगा। भिलाई शहर में बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-2, सेक्टर-7 और जवाहर उद्यान तालाब सेक्टर 1 पार्क में छठ व्रतधारियों की सुविधा के लिए प्रकाश व्यवस्था के साथ आवश्यक रंग रोगनकिया गया। इसके अलावा नेहरू नगर के भेलवा तालाब, स्मृति नगर पुलिस चौकी के पास, सुपेला के संजय नगर तालाब, शीतला तालाब, दाउबाड़ा तालाब, आमा तालाब, लिम्हा तालाब, कुरुद के नकटा तालाब, केम्प – 1 तालाब, हाउसिंग बोर्ड सूर्यकुंड तालाब, बैकुंठधाम तालाब, खुर्सीपार के बापूनगर तालाब, दर्री तालाब, छावनी के सूर्यकुंड तालाब, स्वामी विवेकानंद पार्क के कुण्ड में भी आदि में छठ व्रतधारियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसकी पूरी तैयारी की गई।







भिलाई-3 के गतवा व बंधवा तालाब में भी आज शाम को छट पर्व के तीसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार ठेकुआ के बिना एक तरह से पर्व अधूरा छठ महापर्व में पारम्परिक पकवान ठेकुआ का विशेष महत्व है। इस पकवान के बिना छठ पर्व एक तरह से अधूरा ही माना जा सकता है। ठेकुआ को छठ पर्व का मुख्य प्रसाद कहा जाता है। मंगलवार की शाम को खरना की रस्म निभाने के बाद व्रती महिलाएं इस पकवान के निर्माण में जुट गई हैं। मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी को प्रज्जवलित कर इस पकवान को बनाया गया। गेहूं के शुद्ध आटा में कद्दूकस किया हुआ नारियल, हरी इलायची, सौफ, गुड़ अथवा शक्कर और घी का उपयोग क ठेकुआ पकवान बनाने में किया गया। शहर के तालाबों में दोपहर 3 बजे से ही छठ व्रती अपने परिवार के साथ पहुंचने लगे। वहीं तालाबों में पुलिस भी मुस्तैदी से तैनात रही। शाम करीब पांच बजे के बाद अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्य देने लोग तालाब में उतरे और पहला अघ्य दिया । ट्विनसिटी के 20 से अधिक तालाबों के किनारे मेले सा माहौल रहा। रंगबिरंगी लाइटों और आतिशबाजी के बीच तालाब में जनसैलाब उमड़ पड..


छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज सेक्टर -2 छठ तालाब पहुंचकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा- अर्चना की। उन्होंने छठ मइया की पूजा- अर्चना कर भिलाईवासियों और प्रदेश की खुशहाली एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने लोगों से भेंट करते हुए उनका हालचाल जाना और लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सूर्य देव विपुल ऊर्जा के स्रोत हैं। छठ एकमात्र पर्व है जहां हम अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देते हैं, नई सुबह और नई उम्मीद के साथ हमारे जीवन में सकारात्मकता का संचार हो। इस सकारात्मकता के साथ सूर्य देव हमें सदैव आगे बढ़ते रहने की ऊर्जा प्रदान करते हैं।






लक्ष्मण तालाब में बनेगा भगवान सूर्य देव का भव्य मंदिर,सभी व्रतधारियो से की मुलाकात लिया आशीर्वाद
छठ महापर्व के अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव रविवार की शाम को छावनी लक्ष्मण नगर तालाब पहुंचे। जहां उन्होंन छठी मईया की उपासना कर रहे माताओं और बहनों को चरण छू कर प्रमाण किया और सभी से आशीर्वाद लिए। माताओं और बहनों ने भी विधायक श्री यादव को आशीर्वाद दिया ।।
इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने यसमिति की मांग पर घोषणा की कि छावनी लक्ष्मण नगर तालाब में भगवान सूर्य देव का भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। आने वाले साल में जब हम सब यहां छठ पूजा करने आएंगे तब यह सूर्य देव का मंदिर बन कर तैयार हो गया रहेगा। विधायक श्री यादव की इस घोषणा के बाद से क्षेत्र के नागरिकों में बड़ा हर्ष का माहौल रहा..






पर्व धारियों से मिले मनीष पाण्डेय
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने छठ के पावन अवसर पर आज भिलाई के विभिन्न छठ तालाबों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से भेंटकर उन्हें इस शुभ अवसर की शुभकामनाएं दी एवं वरिष्ठजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री पाण्डेय ने आज सेक्टर-2 छठ तालाब, छावनी में शीतला शहीद चुम्मन यादव सरोवर, लक्ष्मण नगर, बैकुंठधाम एवं हाउसिंग बोर्ड सूर्यकुण्ड तालाब का भ्रमण किया और लोगों से भेंट की। उन्होंने कहा कि मैं सूर्य देव और छठी मइया से भिलाईवासियों की खुशहाली, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

तालाबों में जनप्रतिनधियों के पहुंचने का दौर भी चलता रहा। छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे विधायक देवेन्द्र यादव, वैशाली नगर विधायक विद्यार्थी विद्या रतन भसीन विधायक अरुण अरोरा दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल महापौर नीरज पाल, सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे रिसाली महापौर शशि सिन्हा भिलाई चरोदा सांसद भिलाई चरोदा महापौर निर्मल कोसले पार्षद दया सिंह श्री राम जन्म उत्सव समिति युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडे विदाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश भोजपुरिया पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू बुलंद शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर सहित कई जनप्रतिनिधि तालाब पहुंचे और लोगों से मिलकर उन्हें छठ पर्व की बधाई दी।

घर-मोहल्ले में बनाया घाट
कोरोना के बाद से कई परिवारों ने घर मोहल्ले में ही घाट बनाकर पूजा करने का सिलसिला जारी रखा। इस बार सेक्टर 1 में पावर हाउस के सामने बने पार्क और सड़क 35 के पास स्थित गार्डन में 120 बाई 40 मीटर का स्वीमिंग पुल नुमा कुंड बनाया गया है। जिसमें 100 से ज्यादा व्रती ने अघ्य दिया।
घर जाकर भरी कोसी


शाम को पहला अघ्य देकर कई घरों में व्रतियों ने कोसी भरी। जिसमें परिवार और आसपड़ोस के लोग शामिल हुए।सेक्टर 01सडक 02 की . श्रीमती अनीता सिंह सेक्टर 2 के सड़क 06 निवासी श्रीमती माधुरी सिंह के घर कोसी भरी गई। उन्होंने बताया कि घर में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना कर कोसी भरी जाती है। कई जगह मन्नत पूरी होने पर भी कोसी भरने का रिवाज है।



BJP पार्षद दया सिंह ने तालाबों में पहुंचकर छठ व्रत रखने वाली माताओं-बहनों को दी बधाई
भाजपा पार्षद दया सिंह ने छठ पर्व के अवसर पर खुर्सीपार कैंप , नेहरू नगर के अलग-अलग तालाबों का दौरा कर छठ व्रत रखने वाली माता और बहनों को शुभकामनाएं दी।दया सिंह कम से कम 10 से ज्यादा तालाबों का दौरा कर छठ की शुभकामनाएं दी और मां छठी मैया से शहर की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। दया सिंह एवम पार्षद चंदेश्वरी बांधे , वीणा चंद्राकर, गिरजा बंछोर, सरिता बघेल ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ की भव्यता लगातार बढ़ती जा रही है। आस्था के इस महापर्व के कुंभ में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। दया सिंह ने कहा कि शहर समेत प्रदेश की खुशहाली के लिए छठी मैया से आशीर्वाद मांगा है। दया सिंह ने बताया कि शहर के तालाबों की सफाई को लेकर कल अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था। उसके बाद सफाई व्यवस्था पर नगर निगम की टीम ने ध्यान दिया। आने वाले समय में छठ महापर्व की भव्यता और भी ज्यादा देखने को मिलेगी।







