जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर गौसिया मस्जिद केम्प 01 से निकली जुलूस….
00 भाजपा नेताओं पार्षद व पुलिस अधिकारियों ने शामिल होकर दिया धार्मिक सद्भावना का संदेश……

IMG-20230928-WA1277.jpg


भिलाईनगर 28 सितंबर 2023 / जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आज केम्प वन स्थित गौसिया मस्जिद से जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ पुलिस के आला अधिकारियों ने अपनी सहभागिता देकर धार्मिक सद्भावना का संदेश दिया। मुस्लिम समाज के लोगों के साथ भाजपा के नेता व पार्षद और जिले के एसपी शलभ कुमार सिन्हा का अपनी-अपनी टीम के साथ जुलूस में हिस्सा लेने को बेमिसाल माना जा रहा है।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर आज निकला जुलूसे मुहम्मदी, जगह-जगह लंगर भीपैगम्बर हजरत मुहम्मद की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 28 सितंबर गुरुवार को शहर में कई आयोजन हुआ। शहर की तमाम अंजुमन मिल कर दोपहर में जुलूस निकाली।

वहीं अलग-अलग सेक्टरों व शहर के अन्य हिस्सों से भी सुबह से दोपहर तक जुलूसे मुहम्मदी निकला। शहर की विभिन्न कमेटियों ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जगह-जगह आम लंगर का इंतजाम भी किया गया। ईद को देखते हुए शहर की तमाम मस्जिदों में शानदार रोशनी की गई है। शहर के मुख्य जुलूस में इस बार तमाम उलेमाओं के साथ किछौछा शरीफ से हजरत अल्लामा मौलाना सैयद अदनान अशरफ अशरफी उल जिलानी शिरकत किया।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर गौसिया मस्जिद कमेटी कैंप-1  से 28 सितंबर दोपहर 2:00 बजे जुलूस ए मोहम्मदी निकला जिसकी कयादत सैयद अदनान शरीफ किछौछा मुकद्दसा कर रहे हैं। मद्दाहे रसूल सैयद तेग अली नागपुरी और हाजी तहसीन सलीम राजनांदगांव हैं । दोपहर 2:00 बजे गौसिया मस्जिद कैंप-1 से यह मुख्य जुलूस शुरू हुआ और लिंक रोड होता हुआ कैंप-2 रजा जामा मस्जिद पहुंचा।

जहां से मदरसा रोड से शीतला काम्पलेक्स नंदिनी रोड फिर ओवर ब्रिज से पार कर इक्विपमेंट (मुर्गा) चौक पहुंचेगा। यहां खुर्सीपार जोन-1,2 और 3 से आने वाली अंजुमन ने भी पहुंचेंगी। फिर सेंट्रल एवेन्यू से सेक्टर 5 चौक होते हुए शाम 5:30 बजे सेक्टर-6 जामा मस्जिद के ईदगाह मैदान में पहुंचकर पूरा होगा जहां परचमे इस्लाम फहराया जाएगा। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की ओर से 28 सितंबर की शाम बाद नमाजे मगरिब जामा मस्जिद सेक्टर 6 में रहमते आलम कॉन्फ्रेंस रखी गई है।

जिसकी कयादत हजरत अल्लामा मौलाना सैयद अदनान अशरफ अशरफ उल जिलानी किछौछा शरीफ करेंगे। वहीं मेहमान-ए-खुसूसी सदरुलवरा मिस्बाही कादरी किबला उस्ताद अरबी यूनिवर्सिटी अल जमीअतुल अशरफिया मुबारकपुर आजमगढ़ होंगे। यह कॉन्फ्रेंस जेरे सरपरस्ती सैयद मोहम्मद अजमलुद्दीन हैदर साबिक इमाम जामा मस्जिद सेक्टर 6 और जेरे सदारत इकबाल अंजुम हैदर इमाम खतीब जामा मस्जिद सेक्टर 6 होगी।

गौसिया मस्जिद कमेटी कैंप 01 द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष बंंछोर, पार्षद पीयूष मिश्रा राम उपकार तिवारी करबला कमेटी के गुलाम सैलानी, गौसिया मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा मुकीम बेग, अब्दुल रब सिद्दीकी, अलाउद्दीन, कैप्टन जमाल भाजपा नेता राजेश चौधरी भारी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधि शासन प्रशासन के अधिकारी जुलूस के साथ चल रहे हैं


scroll to top