श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई के गणित विभाग एवं CG-COST द्वारा प्रायोजित मैथेमैटिकल डे पर वर्क शॉप का आयोजन

IMG_20230208_192655.jpg

भिलाई नगर 8 फरवरी 2023:! श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के गणित विभाग एवं CGCOST द्वारा प्रायोजित मैथेमैटिक्स डे के तीसरे दिन सुरेश ठाकुर ( In dira Ghandhi Govt P. G. College Vaishali Nagar, Bhilai, CG) के द्वारा वर्क शॉप कराया गया। उन्होंने कार्यक्रम में बताया कि एक प्रोग्रामिंग भाषा को प्रोग्रामर द्वारा उपयोग की जाने वाली विभिन्न औपचारिक कोडित भाषाओ में से किसी भी रूप में परिभाषित किया जा सकता हैं। रैखिक बीजगणित मशीन सीखने की भाषा हैं। रैखिक बीजगणित की यह शाखा ग्राफ़िक्स, इमेज प्रोसेससिंग, मशीन लर्निंग, कंप्यूटर विज़न एल्गोरिथ्म, सहित कंप्यूटर विज्ञान के कई क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण अवधारणाएं प्रदान करती हैं। कैलकुलस गणित की वह शाखा हैं

यह अक्सर कंप्यूटर ग्राफ़िक्स, समस्या समाधान और कंप्यूटर सुरक्षा में प्रयोग किया जाता हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह हम कंप्यूटर का उपयोग करते हैं उसमें क्रांति लाने के लिए आप सांख्यिकी को धन्यवाद दे सकते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विधार्थियो के विकास में तीव्रता आती हैं जिससे विधार्थी अपने आने वाले समय को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम आगे भी कराया जाए |

महाविधालय के डीन (अकादमिक) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि इस तरह के वर्क शॉप से सभी विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं। और आगे भी बहुत अच्छा कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में गणित विभाग की विभागाध्यक्ष प्रीति श्रीवास्तव, श्रीमती उषा साव, श्रीमती प्रिया प्रजापति तथा अन्य प्रधायपकगण के साथ बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित थे।


scroll to top