स्वामी विवेकानंद जयंती पर सेक्टर–10 में निःशुल्क फिजियोथेरेपी केन्द्र का उद्घाटन

भिलाई नगर 13 जनवरी 2026:- स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी, 2026 को भिलाई के सेक्टर–10 में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार द्वारा सेरेब्रल पाल्सी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी तथा ऑटिज़्म से पीड़ित बच्चों के लिए निःशुल्क फिजियोथेरेपी केन्द्र का उद्घाटन किया गया। यह केन्द्र क्षेत्र के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए समर्पित एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल के रूप में स्थापित किया गया है। यह केंद्र सेक्टर–10 के मेंटेनेंस ऑफिस परिसर में स्थित है।

स्वामी विवेकानंद जन सेवा केन्द्र का संचालन सेवा फाउंडेशन द्वारा, ऑफिसर्स एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से किया जाएगा। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत संचालित यह परियोजना क्षेत्र के पीड़ित एवं जरूरतमंद बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक प्रयास है, जिससे उनके उपचार की प्रक्रिया को गति मिलेगी।

मुख्य अतिथि पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज़्म एवं मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित बच्चों तथा उनके परिवारों के दर्द को समझते हुए उनके लिए कार्य करना अत्यंत मानवीय एवं प्रशंसनीय है। उन्होंने सेवा फाउंडेशन एवं ऑफिसर्स एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किए गए इस प्रयास को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए अध्यक्ष (ऑफिसर्स एसोसियसन) नरेंद्र कुमार बंछोर ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केन्द्र पीड़ित बच्चों की सेवा के संकल्प का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने सभी से इस मानवीय प्रयास में आवश्यकता अनुरूप सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।

इसके पश्चात सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष एस. के. जैन ने संस्था द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सेवा फाउंडेशन निरंतर जनकल्याण के उद्देश्यों के साथ कार्य कर रही है।




