विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जेएलएन अस्पताल में ‘जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा’ मनाया गया…..

IMG_20230711_200726.jpg

भिलाई नगर 11 जुलाई 2023 :- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम. रविन्द्रनाथ के मार्गदर्शन में 11 से 24 जुलाई तक ‘जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा’ शुरू किया गया

ज्ञात हो कि विश्व जनसंख्या दिवस प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है | इस अवसर पर बीएसपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग के अधोलिखित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद बिनायके, डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. राजीव पाल और डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर उपस्थित थे | साथ ही अस्पताल के विभिन्न विभागों से डॉक्टर नर्सिंग और पैरा-मेडिकल स्टाफ भी भी उपस्थित थे । जिसका उद्देश्य लोगों को जनसंख्या वृद्धि के नकारात्मक पहलू और जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जागरूक करना है।

इसी पहल के तहत जेएलएन अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के विशेष सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | यह कार्यक्रम विश्व जनसंख्या दिवस 2023 के इस वर्ष के नारे के अनुरूप था, “आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर, आइए खुशी और समृद्धि के विकल्प के रूप में परिवार नियोजन को अपनाने का संकल्प लें”।

मुख्य अतिथि डॉ. रवीन्द्रनाथ एम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का अवसर कोई उत्सव नहीं बल्कि आत्ममंथन का दिन है। हम वर्तमान जनसंख्या को कम नहीं कर सकते हैं, लेकिन सामूहिक प्रयासों से कम से कम हम जनसंख्या को स्थिर कर सकते हैं और इसे और बढ़ने से रोक सकते हैं। जनसंख्या वृद्धि पृथ्वी के सीमित संसाधनों पर भारी पड़ रहा है। डॉ. रवीन्द्रनाथ एम ने उपस्थित सभी लोगों और विशेषकर युवा पीढ़ी से अपने जीवन में परिवार नियोजन अपनाने का आग्रह किया। डॉ. प्रमोद बिनायके और डॉ. विनीता द्विवेदी ने भी जनसंख्या नियंत्रण पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की और लोगों से परिवार नियोजन अपनाने का आग्रह किया।

विश्व जनसंख्या दिवस 2023 को जेएलएन अस्पताल में दो चरणों में मनाया जा रहा है | 27 जून से 10 जुलाई तक मोबिलाइजेशन पखवाड़ा (दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा) और 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा। जिसमें जनसंख्या-स्थिरीकरण के लिए विभिन्न उपायों को अपनाने का आग्रह किया गया, जैसे परिवार नियोजन, गर्भ निरोधकों का उपयोग, पुरुष और महिला नसबंदी आदि। पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हॉस्पिटल सेक्टर, भिलाई की छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ. शायला जेकब द्वारा दिया गया। स्वागत भाषण एसीएमओ डॉ. रोशन हुसैन ने दिया जबकि कार्यक्रम का संचालन चीफ कंसल्टेंट डॉ. हिमानी गुप्ता ने किया |


scroll to top