QR कोड पर BMS ने मैनेजमेंट से बैठक में कहा “हमें यह स्वीकार नहीं” पहले SAIL के सभी प्लांट में लगे…

IMG-20221014-WA0151.jpg

भिलाई नगर 15 अक्टूबर 2022:! क्यू आर कोड पर बीएमएस ने मैनेजमेंट से बैठक मे कहा हमे यह स्वीकार नही पहले सभी सेल के प्लांट मे लगे बीएमएस कि मैनेजमेंट के साथ क्यू आर कोड पर अपेक्स कमेटी कि बैठक इस्पऻत भवन सभागार मे हुई जिसमे कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू व महामंत्री रवि सिंह ने कहा कि पहले सेल के सभी प्लांट मे लगे इसके बाद भिलाई पर युनियन कि सहमति होगी फिर विचार किया जायेगा

भिलाई को अनुसंधान का चारागाह न बनाया जाए महामंत्री रवि सिंह ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी क्युआर कोड के पक्ष में नहीं है और कर्मचारियों के इच्छा विपरीत क्यूआर कोड लगना उचित नहीं है। मैनेजमेंट की तरफ से आईआर प्रमुख महाप्रबंधक जे एन ठाकुर ने कहा कि सयंत्र में जो अवैध गाड़ियां घुसती है सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कार्य किया जा रहा है परंतु बीएमएस का यह तर्क था कि जब कर्मचारी ही इसका विरोध कर रहे हैं तो इसकी आवश्यकता क्या है क्यूआर कोड पर मैनेजमेंट ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह केवल सुरक्षा के लिए है इससे किसी का व्यक्तिगत जानकारी नहीं जानी जा सकती यह केवल एरिया पास है एवं इसे इंटरनेट से कनेक्ट नहीं किया गया है लेकिन बीएमएस ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि क्यूआर कोड हमारे कर्मचारी नहीं चाहते हैं।

बीएमएस ने कहा कि हमारा मूलभूत सुविधाएं मेडिकल शिक्षा एवं जर्जर आवास मे सुधार होना चाहिए कैंटीन रेस्ट रूम शौचालय पदनाम में सुधार हो प्रमोशन पॉलिसी का हड़ताल के दिन अनुपस्थिति को प्रमोशन पालिसी में बाधा बनाया जाना उचित नहीं है प्रमोशन में किसी तरह की रुकावट नहीं आनी चाहिए इस बात पर जोर दिया गया संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा ने कहा कि कैंटीन की व्यवस्था में गोरख धंधा चल रहा है कर्मचारियों को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री एवं साफ सफाई उचित मूल्य पर भोजन उपलब्ध ना होने सभी केन्टीन में गंदगी पर अपना आक्रोश व्यक्त किया एक व्यक्ति को एक ही कैंटीन प्रदान किया जाए एक व्यक्ति को अट्ठारह कैंटीन ना दिया जाए जिससे सारी अव्यवस्था फैल जाए। जिस पर मैनेजमेंट ने जांच कर शीघ्र ही कार्रवाई करने की बात की। महामंत्री रवि शंकर सिंह ने कहा कि 30 जुन की हड़ताल की छुटटी लगभग 40 % कर्मियों की स्वीकृत कर दी गई है इसलिए शेष बचे कर्मियों को भी छुट्टी भरने का अवसर मिलना चाहिए जिससे प्रमोशन अथवा प्रशिक्षण मे रुकावट न हो अध्यक्ष आई पी मिश्रा ने कहा कि सारे प्रयोगशाला भिलाई में ही ना किया जाए

प्रबंधन की ओर से बैठक में मुख्य महाप्रबंधक पर्सनल निशा सोनी आई आर प्रमुख जे एन ठाकुर शीजा मैथ्यू जीएम पर्सनल वर्कस फायर विकेट चीफ बीके महापात्रा युनियन से बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष आई पी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रवि शंकर सिंह हरिशंकर चतुर्वेदी शारदा गुप्ता सोम भारती विनोद उपाध्याय राजेश चौहान उमेश मिश्रा एबीसन वर्गीस वशिष्ठ वर्मा सन्नी इप्पन प्रदीप पाल अशोक माहोर रामजी सिंह धर्मेंद्र धामू श्रीनिवास मिश्रा प्रवीण माडीँकर संजय सिंह सुरेंद्र चौहान उपस्थित थे।


scroll to top