नौकरी लगाने के नाम पर एक करोड़ की धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार…..
00 छावनी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता…..
00 SP ने पत्रकार वार्ता में किया मामले का खुलासा

IMG-20221216-WA0278.jpg


भिलाईनगर 16 दिसंबर 2022 / नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी लगभग एक करोड़ रूपये के धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। छावनी थाना पुलिस की अलग अलग टीम ने इन दोनों आरोपियों को कानपुर व जांजगीर चांपा के शक्ती से गिरफ्तार किया है। आरोपियों में कानपुर निवासी अंकित सिंह और जांजगीर चांपा जिले का रहने वाला नूतन चौहान शामिल हैं।


पुलिस कंट्रोल रूम में आज दोपहर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि थाना छावनी में पीड़िता के लिखित आवेदन पेश करने पर कि उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी अंकित सिंह तथा छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के नूतन चौहान ने कोरबा में मुलाकात कर घर आकर झांसा में लेकर पीड़िता पक्ष को कहता था कि मेरी ऊपर के लोगों से अच्छी जान पहचान है और आपके सभी जान पहचान वालों का शासकीय नौकरी चपरासी, एसआई, बैंक में कर्लक, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग व अन्य जगहों में नौकरी लगा सकता हूं।

दोनों आरोपी ऐसा बोलकर 34,16,006 रूपये का धोखाधड़ी कर फरार हो गये थे। जिनके खिलाफ थाना छावनी में धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल शुरू की गई। डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपी अंकित सिंह के खाता स्टेटेमेंट के एनालाइज से 1 करोड रूपये का ट्रांजेक्शन मिला है । जिसमें 70 लाख रूपये ट्रांजेक्शन की पुष्टि हो चुकी तथा बाकी के 30 लाख रूपये का ट्रांजेक्शन संदेहास्पद है, जिसकी जांच पड़ताल जारी है। बैंक स्टेटमेंट और टेक्नीकल ग्राउंड पर पता करने के बाद थाना छावनी द्वारा टीम बनाकर सउनि अजय सिंह और आरक्षक अखिलेश मिश्रा को कानपुर भेजा गया। जहां अंकित सिंह को नवसरा कानपुर से हिरासत में लिया गया।

उसी समय दूसरी टीम गठित कर जांजगीर-चांपा में प्रधान आरक्षक रामकृष्ण तिवारी एवं आरक्षक आकाश तिवारी द्वारा नूतन चौहान को हिरासत में लेकर थाना लेकर आए।जहां विस्तृत पूछताछ पर दोनों आरोपी अंकित एवं नूतन ने अपना अपराध कबूल किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। पत्रकार वार्ता में एएसपी देहात अनंत कुमार साहू, सीएसपी छावनी आईपीएस प्रभात कुमार, थाना छावनी प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय उपस्थित थे।


scroll to top