आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डायनेमिक डैशबोर्ड एवं चैट जीपीटी के संबंध में एक दिवसीय सेमिनार संपन्न….सीए ब्रांच सिकासा शाखा का आयोजन

IMG_20230518_192045.jpg

भिलाई नगर 18 मई 2023। भिलाई सीए ब्रांच की सिकासा शाखा द्वारा सिविक सेंटर सीए भवन में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में सीए आलोक सेठी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। जिन्होंने सभी सीए छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डायनेमिक डैशबोर्ड एवं चैट जीपीटी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट के प्रोफेशन में टेक्नोलॉजी के उपयोग पर अपनी बात रखी।

सेमीनार के मुख्य वक्ता सीए आलोक सेठी ने चैट जीपीटी की जानकारी देते हुए बताया कि यह एआइ चैटबोट है, जो सामान्य मानवीय भाषा को समझता है और मानव की तरह विस्तृत लेखन जैसे कार्य भी कर सकता है। उन्होंने बताया कि चैटजीपीटी माडल को मशीन लर्निंग टेक्नीक रिइनफोर्समेंट लर्निंग फ्राम ह्यूमन फीडबैक के आधार पर विकसित किया गया है। सीए श्री सेठी ने बताया कि इसका उपयोग हम शिड्यूलिंग, रिमाइंडर जैसे कार्य में, प्रश्नों को हल करने के लिए छात्रों की मदद में, कंपनियों के लिए ग्राहक सेवा में, विशेष कर संवाद और रिपोर्ट प्रस्तुत करने में, तथ्यात्मक, दार्शनिक, भावनात्मक और गणितीय प्रश्नों के भी जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

सीए आलोक सेठी ने बताया कि एक्सेल डैशबोर्ड एक ही स्थान पर मेट्रिक्स और अन्य डेटा बिंदुओं का अवलोकन प्रदान करता है । सरल शब्दों में, डैशबोर्ड डेटा के दृश्य निरूपण हैं। वे ज्यादातर चार्ट और ग्राफ़ से बने होते हैं, जिससे उपयोगकर्ता का ध्यान आकर्षित होता है। यह रिपोर्टों को संयोजित करने और स्थानांतरित करने की अनुमति देता है, जिससे उपयोगकर्ता खुद तय कर सकते हैं कि कौन सी रिपोर्टें शामिल की जाएं और उन्हें कहां रखा जाएं।

सेमीनार में मुख्य रूप से ब्रांच चेयरमेन सीए पायल नवीन जैन, उपाध्यक्ष राहुल बत्रा, सचिव सीए अंकेश सिन्हा, कार्यक्रम संयोजक सौमिता मजूमदार सहित 100 से अधिक सीए छात्र उपस्थित थे।


scroll to top