भिलाईनगर 22 दिसंबर 2023 :- साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार के साथ- साथ Hands on traning का आयोजन किया । इस कार्यशाला का विषय बायोइनफॉर्मेटिक्स बेसिक एंड बायोलॉजिकल एनालिसिस था।


इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ अनुभूति झा ,असिस्टेंट प्रोफेसर बायोटेक्नोलॉजी ,सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई रहीं । डॉ अनुभूति ने बताया कि किस तरह से बायोइनफॉर्मेटिक्स टूल्स का उपयोग करके मेडिसिंस के क्षेत्र में व जेनेटिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मॉडलिंग के द्वारा हम बायोमोलीक्यूलिस के स्ट्रक्चर को समझ सकते हैं वह उसे समझ कर नए ड्रग का अविष्कार कर सकते हैं।







उन्होंने छात्र-छात्राओं को कई सारे बायोइनफॉर्मेटिक्स के टूल्स के बारे में भी जानकारी दी व ट्रेनिंग भी कराई जिससे बीएससी एवं एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के छात्र लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साई कॉलेज की आईयूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंह के द्वारा की गई। उन्होंने अनुभूति झा मेडम को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग को इस प्रकार की आयोजन करने हेतु बधाई दी।
