श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा जीएसटी रजिस्ट्रेशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन…

IMG_20230211_192241.jpg

भिलाई नगर 11 फरवरी 2023 :! जीएसटी रजिस्ट्रेशन पर कार्यशाला का आयोजन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीकॉम भाग -3 के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम जीएसटी रजिस्ट्रेशन को प्रायोगिक रूप से दिखाना इस कार्यशाला का उददेश्य था । कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ अनीता पांडेय ने मुख्य अतिथि का पौधे द्वारा स्वागत किया तथा स्वागत भाषण कार्यशाला में मुख्य वक्ता श्रीमती ज्योति तिवारी का परिचय दिया।

श्रीमती ज्योति तिवारी ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के विषय में विस्तार से बताया तत्पश्चात विद्यार्थियों से जीएसटी रजिस्ट्रेशन 01 रूल 8 (1) रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भराया गया तथा उन दस्तावेजों की लिस्ट बनाई गई जिन्हें अपलोड करना अनिवार्य होता है। ईकेवाईसी तथा डीएससी को कब कहां और कैसे उपयोग किया जाता है यह बताया। कार्यशाला में 50 विद्यार्थी लाभान्वित हुए ।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रायोगिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाती है और छात्रों को विषय विशेषज्ञ बनने के लिए प्रेरित करती है क्योंकि सैधांतिक से ज्यादा असरदार प्रायोगिक होता है जो विद्यार्थियों को आजीवन याद रह जाता है।

महाविद्यालय के एकेडमिक डीन डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि कार्य को करके देखना फिर सीखना ज्यादा प्रभावी होता है। उन्होंने वाणिज्य विभाग को समय-समय पर प्रेरित करने वाली वाणिज्यिक गतिविधियों के आयोजन के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में आभार डॉ. के के श्रीवास्तव ने दिया इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुबोध द्विवेदी, डॉ एसके श्रीवास्तव, कुमारी नीलोफर खान आर. अल्बर्ट तांणी उपस्थित थे।


scroll to top