भिलाई नगर 12 अप्रैल 2023 : यूथ रेड क्रॉस कमिटी साईं कॉलेज के द्वारा वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी शामिल हुए। हर वर्ष 07 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे, WHO के foundation day के रूप में मनाया जाता है ।
वर्ल्ड हेल्थ डे 2023 का थीम है #health for all, थीम को ध्यान में रखते हुए यूथ रेड क्रॉस कमिटी ने योग कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें कई योगासन सिखाए गए।
आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंह व प्रिंसिपल डॉ डी बी तिवारी ने कार्यशाला का संबोधन किया और साथ ही योगासनों की प्रैक्टिस भी कराई।
साईं कॉलेज मैनेजमेंट ने यूथ रेड क्रॉस कमिटी की इस पहल की सराहना की व आश्वस्त किया इस प्रकार के योग कार्यशाला का आयोजन भविष्य में भी होता रहेगा।