हर घर से एक बेटा संघ या बजरंग दल में जाए…. कथा वाचक प्रदीप मिश्रा….. मिश्रा के बोल से मध्य प्रदेश में कांग्रेस नाराज…..

IMG_20230812_223430.jpg

बैतूल 12 अगस्त 2023:- कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने मंच से गुजारिश कर दी है कि संघ और बजरंग दल को मजबूत बनाएं। बैतूल में चल रही कथा में व्यासपीठ से बोले कि सनातन धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए हर घर से एक बेटा संघ या बजरंग दल में होना चाहिए।

आज चारों तरफ धर्म को तोड़ने वाले लोग हैं, लेकिन मेरी माताओं ने इसे संभाले रखा है। उनकी पूजा- पाठ, अनुष्ठान का फल है कि सब चल रहा है, वरना धर्म कब का खत्म हो जाता। यह बात कांग्रेस को खटक गई। बैतूल के कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर ऐतराज जताना शुरू कर दिया। वहां के

कांग्रेसी ऋषि दीक्षित ने कहा कि पं. मिश्रा अब मंच से ही माफी मांगें।

कथा में प्रदीप मिश्रा पर गायत्री परिवार के अपमान का भी आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि उनके सूत्र वाक्य को मिश्रा ने मजाकिया लहजे में पेश किया। ‘हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा, हम बदलेंगे, युग बदलेगा’ का मजाक उड़ाया है। इससे पहले मिश्रा ने सीहोर की कथा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहा था कि मोदी हैं, तो हिंदू हैं। दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया था कि मोदी प्रसंग कौन-से ग्रंथ का हिस्सा है। क्या मोदी के पहले हिंदू ‘अस्तित्व में नहीं थे।


scroll to top