एक वर्ष का बांड नियम तत्काल सभी बैच पर लागू हो: डॉ. कुलदीप सोलंकी

IMG-20241223-WA0355.jpg

एक वर्ष का बांड नियम तत्काल सभी बैच पर लागू हो: डॉ. कुलदीप सोलंकी

रायपुर 18 जुलाई 2025:- आईएमए रायपुर, जूनियर डॉक्टर संघ और मेडिकल विद्यार्थियों के प्रयासों से सरकार द्वारा बांड सेवा अवधि को दो वर्ष से घटाकर एक वर्ष किया गया है – जिसका हम स्वागत करते है।


आईएमए रायपुर अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सोलंकी ने कहा कि सरकार ने मेडिकल के छात्रों की मांग पर ध्यान दिया, पर डा. सोलंकी ने इस नियम 2025 बैच तक सीमित रखने को गलत बताते हुए इसे सभी बैच के लिए तत्काल लागू करने की मांग की है।
Bond मुक्त होने के लिए वर्तमान में एमबीबीएस छात्रों को 25 से 50 लाख की रकम जमा करनी होती है जबकि बाकी प्रदेशों में यह रकम 5 से 10 लख रुपए है IMA यह मांग करता है की BOND मुक्त होने की रकम 5 से 10 लाख फिक्स की जाए।

उन्होंने कहा कि 2017 से नियमित डॉक्टरों की भर्ती नहीं हुई है – क्योंकि बांड डॉक्टरो को केवल 45 हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है, जबकि स्थायी डॉक्टरों को एक लाख रुपये मिलता है।
उन्होंने रिक्त पदों को नियमित भर्ती से भरने की मांग भी दोहराई।


उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र में यदि डाक्टरों की कमी है तो नियमित भर्ती की जाए।


scroll to top