ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक लगातार जारी, लाखों रूपये के ऑन-लाईन सट्टे के पैसे के लेन-देन का खुलासा

WhatsApp-Image-2022-11-23-at-4.58.15-PM.jpeg

भिलाई नगर। दुर्ग जिले में महादेव एप्प, रेडूडी अन्ना एवं अंबानी ऑन-लाईन सट्टा एप्प द्वारा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) श्री प्रभात कुमार को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देषित किया गया। जिसके परिपालन में टीम द्वारा महादेव आई.डी.एप्प के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, पूर्व में एण्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना सुपेला की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी, उक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की अलग-अलग टीम गठित कर देश के अन्य राज्यों में भेजी गई थी, उसी दौरान एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को मध्यप्रदेष के सिवनी क्षेत्र के एक मकान में, दुर्ग-भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव एप्प के संचालन की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ.अभिषेक पल्लव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) श्री प्रभात कुमार (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) श्री निखिल राकेचा (भापुसे), के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेष शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 21.11.2022 को विशेष टीम मध्य प्रदेष के सिवनी के लिये रवाना की गई, टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर सिवनी म.प्र. के मकान में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा महादवे एप्प का संचालन कर रहे ब्रांच से 10 व्यक्तियों को पकड़ा गया उक्त ब्रांच महादेव 464 के आरोपियों के कब्जे से 03 नग लेपटॉप, 16 नग मोबाईल, 14 नग एटीएम कार्ड, 01 नग लेखा जोखा रजिस्टर जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना सुपेला से उनि प्रमोद श्रीवास्तव, सउनि दिनेष सिंह, प्र.आर.भरत यादव, थाना छावनी से सउनि अजय सिंह, आरक्षक राजेन्द्र यादव, अजय कुमार, लखबीर थाना जामुल से आरक्षक जी.सैमुअल, अमित सिंह, थाना खुर्सीपार से आरक्षक हर्ष देवांगन एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से प्र.आर.चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक जावेद खान, प्रदीप यादव का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपीगण:-
ब्रांच महादेव 464

  1. नीरज गुप्ता पिता ओम प्रकाष गुप्ता उम्र 32 साल निवासी फौजी नगर हाउसिंग बोर्ड भिलाई।
  2. अनिकेत कुर्रे पिता अजय कुर्रे उम्र 21 साल निवासी न्यू रेल्वे कालोनी कोरबा।
  3. नीलमणी देवदास पिता चिंताराम देवदास उम्र 26 साल निवासी खपरी सिरदार पोस्ट मुढ़ीपार खैरागढ़।
  4. निहाल सिंह राजपूत पिता राजेष सिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी ग्राम मारगोड़ी जिला सिवनी मध्यप्रदेष।
  5. अल्ताफ राजा पिता अब्दुल कयीम उम्र 19 साल निवासी गायत्री नगर ऑटो स्टैण्ड के पास रजगामार कोरबा।
  6. हिमांषु सिंह पिता अनिल कुमार सिंह उम्र 21 साल निवासी सुभाष ब्लॉक कालोनी एसएफसीएल कालोनी कोरबा।
  7. शषांक चंद्रा पिता रामचरण चंद्रा उम्र 21 साल निवासी एम 33 ओमपुर रजगामार कोरबा।
  8. विवके सिंह पिता डकेष्वर सिंह उम्र 22 साल निवासी डीएम 96 रजगामार कोरबा।
  9. योगेष यादव पिता बैजनाथ यादव उम्र 24 साल निवासी बी 24 रजगामार कोरबा।
    10.गजेन्द्र सिंह निषाद पिता दुर्योधन निषाद उम्र 30 साल ग्राम नंदकट्ठी जिला दुर्ग।

scroll to top