ऑनलाइन सट्टेबाजी मनीलांड्रिंगः साइबर इंस्पेक्टर व बहुचर्चित आरक्षक बंन्धु ईडी के कार्यालय में हुए तलब…. घंटो चली पूछताछ…. लगभग 50 लोगों को समंस जारी होगी पूछताछ….. राजधानी के एक थाना प्रभारी से जारी है पूछताछ… सोमवार को पूछताछ के बाद कुछ लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी ?….

IMG_20230827_155713.jpg

रायपुर 27 अगस्त 2023 :- केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने दुर्ग और रायपुर के 50 से अधिक लोगों को समझ जारी कर पूछताछ के लिए इनमें पुलिस के अधिकारी गण, बैंक के अधिकारी गण, सट्टेबाजी में संलग्न भिलाई दुर्ग के लोग प्रमुख रूप से शामिल हैं ईडी की टीम ने शनिवार को साइबर प्रभारी इंस्पेक्टर सहित दुर्ग जिले के तीन आरक्षक भाइयों को तलब किया था इनसे घंटो पूछताछ की गई इन आरक्षक भाइयों पर सट्टेबाजी के खेल में शामिल होने का पुख्ता सबूत मिला है ।

साइबर इंस्पेक्टर से भी घंटो पूछताछ की गई साइबर इंस्पेक्टर पसीने से तर तर हो गए आज रविवार को भी एक थाना प्रभारी और कुछ आरक्षक प्रधान आरक्षकों से पूछताछ इस समय चल रही है इसमें कांकेर जिले का बहुचर्चित प्रधान आरक्षक भी शामिल है जिससे पूछताछ की कार्यवाही जारी है बताया जाता है कि अनेक वरिष्ठ उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को को भी समन जारी हुआ है

जिन्हें आगामी एक-दो दिन के अंदर पूछता अच्छा की जा सकती है बताया जाता है कि इस समय अनेक पुलिस अधिकारियों के चेहरे से हवाइयां उड़ रही है कुछ पुलिस अधिकारी तो अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अंधेरे में रखकर सट्टेबाजों से भारी रकम वसूली की है कईयो पर आरोप है कि उन्होंने सट्टेबाजों से अपना तो अपना वरिष्ठ अधिकारियों का भी महीना वसूल कर खुद ही हजम कर गए हैं

सट्टेबाजी में मनीलांड्रिंग और हवाला के मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में रायपुर-दुर्ग में पदस्थ चार पुलिस अफसरों से शनिवार को लंबी पूछताछ हुई। सुबह 11 बजे से रात 9 -बजे तक उन्हें ईडी दफ्तर में बिठाकर रखा गया। उनसे सट्टेबाजी के नेटवर्क को लेकर लंबी पूछताछ की गई। उनसे पूछा गया कि सट्टेबाजों से कितना पैसा लिया जाता है ?

सट्टे का पैसा किन-किन लोगों को पहुंचाया गया है? उन पैसों को वहां निवेश किया गया? इस बीच खमतराई में जुआ-सट्टा केस में फरार खाईवाल यूसुफ पोट्टी बयान बयान देने प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष प्रस्तुत हुएदेने ईडी दफ्तर पहुंचा। ईडी ने पिछले से 24 अगस्त को बुलाया गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ। वह शनिवार को ईडी के ऑफिस पहुंचा। अफसरों ने उससे लंबी पूछताछ की है। उसके अलावा सट्टेबाजी से जुड़े कुछ अन्य लोगों को बुलाया गया है।

शनिवार को एक इंस्पेक्टर और तीन सिपाही को समंस जारी हुआ था। उनके नाम आरोपी एएसआई चंद्रभूषण और सतीश चंद्राकर ने बताया है। सभी बयान देने पहुंचे थे। चर्चा है कि दुर्ग के जिन सिपाहियों को बुलाया गया है। उनके ऊपर पैनल चलाने का आरोप है। पुलिस वाले खुद सट्टे का पैनल चला रहे थे। रविवार को भी इंस्पेक्टर और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को बुलाया गया है। ईडी की दूसरी टीम उनकी संपत्ति की जानकारी जुटा रही है।

ईडी ने 50 से ज्यादा लोगों को समंस जारी किया है। इसमें रायपुर-दुर्ग समेत अन्य शहरों के पुलिस अफसर व उनकी जवान शामिल हैं। कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को भी समंस जारी की तैयारी है। सबको अलग- अलग दिन बुलाया जा रहा है।

सट्टेबाजी में मनीलांड्रिंग और हवाला केस में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रायपुर और दुर्ग के अलग-अलग थानों में हाल में दर्ज मामले खोले हैं और खुद जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को ईडी की टीम रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची और सट्टेबाजी में बंद बुकी, हवाला कारोबारी और पैनल चलाने वालों से लंबी पूछताछ की गई। जो जमानत पर हैं, उनके समंस भी तैयार किए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ईडी ने गोवा में गिरफ्तार बुकी नवीन बत्रा के अलावा फरहान हिंगोरा समेत आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की तथा नेटवर्क की डिटे जानकारी ली।

खमतराई पुलिस ने सट्टेबाजी गिरोह के लिए खाता खुलवाने और हवाला करने वाले 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों का सटोरियों से कितना लिंक है, जांच भी की जा रही है। इन सभी के खिलाफ सट्टा जुआ एक्ट के साथ चारसौबीसी की कार्रवाई की गई है। इसलिए किसी को जमानत नहीं मिल पाई है। सभी जेल में बंद है। इसके अलावा सट्टेबाजी में ही पंडरी थाने में शिमर्स क्लब के मालिक नितिन मोटवानी, सिविल लाइन में सौरभ जैन और गंज थाने में चार लोगों पर पूर्व में दर्ज एफआईआर का ब्योरा ईडी ने ले लिया है।

सट्टेबाजी में हवाला केस में पुलिस की ओर से जेल भेजे गए एक दर्जन सटोरियों को पूछताछ के लिए समंस जारी किया गया है। गुरुवार को पीयूष भाटिया, युसूफ पोट्टी, सीए हर्षल समेत अन्य लोगों को बुलाया गया था। उनसे कुछ लोग समंस के बाद पेश नहीं हुए। जो लोग आए थे। उनसे लंबी पूछताछ हुई है। ईडी की एक टीम जांच के लिए बैंक गई है। एक दर्जन लोगों के लॉकर को खोला गया है। उसमें रखे दस्तावेज और जेवर को जब्त किया गया है। ईडी ने कुछ बैंक अधिकारियों को बुलाया था। चर्चा है कि उनकी जांच में मदद ली जा रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार कार्रवाई कर आईएएस अफसरों सहित दूसरे अधिकारियों, राजनेताओं और कारोबारियों को गिरफ्तार करने वाले केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसी महीने दो नए केस (ईसीआरआर) और दर्ज कर लिए हैं। यह मामले जल जीवन मिशन (ईसीआरआर 3/2023) और चावल सप्लाई (ईसीआरआर 1/2023) में हुई कथित गड़बड़ी से जुड़े हैं।

सौरभ चंद्राकर व रवि उप्पल की गिरफ्तारी को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म अब तक नहीं हो पाई है पुष्टि

प्रदेश में छाए हुए महादेव आनलाइन सट्टे के संचालकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर एवं रवि उत्पल को श्रीलंका से गिरफ्तार किया है। सभी उच्च स्तरीय जांच एजेंसी अपनी पूरी पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जल्द रायपुर पुलिस को सौपेंगी। और जल्दी ही महादेव एप्प ऑनलाइन सट्टा कारोबार के मालिक और दोनों कर्ता-धर्ता को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लाया जा सकता है। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामलें में जल्दी ही कई बड़े नामों का खुलासा कर सकती है। जानकारी श्रीलंका के सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई है।


scroll to top