BSP टाउनशिप के थर्ड पार्टी बिल भुगतान हेतु ऑनलाइन पोर्टल उद्घाटित…..

Online-portal-inaugurated-for-third-party-bill-payment-2.jpg

भिलाई नगर 22 अगस्त 2023:- भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा 21 अगस्त  को बीएसपी टाउनशिप के थर्ड पार्टी उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया गया। यह आयोजन इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी के सभागार में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) सुश्री निशा सोनी, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) जे वाइ सपकाले, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं)

श्री विजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) सुश्री नीना जायसवाल, महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) श्री समीर गुप्ता, उप महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) सुश्री निधी चंद्राकर, उप महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) श्री सोमित आईच, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री आर गर्ग सहित सी एंड आईटी तथा नगर सेवाएं विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों ने सी एंड आईटी तथा नगर सेवाएं विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस नई सुविधा के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिल भुगतान में बहुत आसानी होगी। समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा सकेगा जिससे पेनाल्टी से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

ऑनलाइन भुगतान से पेपरलेस वर्किंग प्रक्रिया में गति आएगी। मुख्य महाप्रबंधक (एम एंड यू) व प्रभारी (सी एंड आईटी) श्री असीत साहा के मार्गदर्शन में सी एंड आईटी की टीम के साथ मिलकर नगर सेवाएं विभाग के अधिकारियों ने मिलकर इस एप्प को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। 

सी एंड आईटी तथा नगर सेवाएं विभाग के संयुक्त प्रयास से ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इस सुविधा के तहत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिल के सन्देश के साथ एक लिंक उपलब्ध होगा जिसके माध्यम से उपभोक्तागण अपने मासिक बिलों का भुगतान कर सकते हैं। बिलों का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता हैं।


scroll to top