ऑपरेशन साइबर शील्ड….देश भर में करोड़ो रूपये ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले उत्तर-प्रदेश के 05 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आमासिवनी निवासी प्रार्थिया को बनाये थे अपना शिकार।

डिजिटल अरेस्ट कर डरा धमका कर करोड़ो रूपये की किये थे ठगी।
आरोपियों द्वारा अलग – अलग तरीका वारदात के आधार पर पूरे देश भर में की जाती है ठगी।
आरोपियों द्वारा 40 से अधिक बनायी गयी है फर्जी कंपनी आरोपी आनंद सिंह देवरिया उत्तर प्रदेश में संचालित करता है पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र।
आरोपियों के खातों में ठगी की रकम 43 लाख रूपये को कराया गया है होल्ड।
आरोपियों के कब्जे से प्रकरण से संबंधित बैंक खाता, चेक बुक, सिम एवं मोबाईल फोन किया गया है जप्त।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी है फरार जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।
आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 345/25 धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
रंेज सायबर थाना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा विधानसभा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
रायपुर 28 जुलाई 2025:- राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सोनिया हंसपाल निवासी आमासिवनी, विधानसभा ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात मोबाईल नंबरों के धारकों ने उसके मोबाईल फोन में फोन कर स्वयं को दिल्ली साइबर विंग, दिल्ली पुलिस का होना बताकर प्रार्थिया के आधार कार्ड से कई बैंक खाता होने तथा इन बैंक खातों में मनी लॉन्ड्रिंग की रिपोर्ट होने की झूठी बात बताकर डराते धमकाते हुये व्हाट्सएप वीडियो कॉल में जुड़े रहने बोलकर डिजिटल अरेस्ट कर 21/05/25 से 10/07/25 के मध्य 2.83 करोड़ रुपए की ठगी कर लिये, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 345/25 धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
करोड़ो रूपये की ठगी की घटना को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी, प्रभारी रेंज सायबर थाना रायपुर निरीक्षक मनोज नायक, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट निरीक्षक परेश पाण्डेय तथा थाना प्रभारी विधानसभा निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपूत को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में रेंज सायबर थाना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। अज्ञात आरोपियों द्वारा जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थिया को फोन कर बात किया गया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातों में रकम स्थानांतरित किये गये थे, उन खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की गई। मोबाईल नंबरों के साथ-साथ उन से संबंधित अन्य कई मोबाईल नंबरों, बैंक खातों, दस्तावेजों सहित अन्य तथ्यों का लगातार विश्लेषण करते हुये अंततः आरोपियों को उत्तर-प्रदेश में लोकेट किया गया। जिस पर रेंज सायबर थाना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की 04 सदस्यीय संयुक्त टीम को उत्तर-प्रदेश रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उत्तर-प्रदेश के गोरखपुर एवं लखनऊ पहुंचकर लगातार कैम्प करते हुए आरोपियों की पड़ताल करते हुये गोरखपुर से आरोपी आकाश साहू एवं शेर बहादुर सिंह उर्फ मोनू तथा लखनऊ से अनुप मिश्रा, नवीन मिश्रा एवं आनंद कुमार सिंह को पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

आरोपी आकाश और शेर बहादुर सिंह मोबाईल सिम की व्यवस्था कर वॉट्सएप से वीडियो कॉल करते थे। आरोपी अनुप, नवीन और आनंद सिंह श्री नारायणी इंफ्रा डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड, श्री गणेशा डेवलपर्स, अर्बन एज इंफ्रा बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड, पावन धरा इंफ्रा बिल्डकॉम, स्नो हाइट्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड एवं आनंद ट्रेडर्स नामक फर्जी कंपनी बनाकर अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर ठगी से प्राप्त रकम को इधर-उधर करने और नगद आहरण करने का काम करते थे। आरोपी आनंद सिंह देवरिया उत्तर प्रदेश में पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है। पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके के कब्जे से प्रकरण से संबंधित बैंक खाता, चेक बुक, सिम एवं मोबाईल फोन जप्त कर कार्यवाही करने के साथ ही आरोपियों के बैंक खातों में ठगी की रकम 43 लाख रूपये को होल्ड कराया गया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है,
जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। आरोपियों द्वारा अलग - अलग तरीका वारदात के आधार पर पूरे देश में ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है तथा आरोपियों के 40 से अधिक फर्जी कंपनी की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपियों के संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर अटैच कराने की कार्यवाही भी की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी
01. आकाश साहू पिता रामेश्वर साहू 24 वर्ष निवासी उंचेर जनपद जिला गोरखपुर उत्तर-प्रदेश।
02. शेर बहादुर सिंह उर्फ मोनू पिता रामेश्वर 29 वर्ष निवासी उंचेर जनपद जिला गोरखपुर उत्तर-प्रदेश।
03. अनूप मिश्रा पिता राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा 48 वर्ष निवासी कैलाशपुरी, छोटा बरहा, आलमबाग जिला लखनऊ उत्तर-प्रदेश।
04. नवीन मिश्रा पिता धर्मप्रकाश 41 वर्ष, निवासी पटेल नगर, नीलमत्था, थाना शुशांतगोल्फ सिटी, जिला लखनऊ उत्तर-प्रदेश।
05. आनंद कुमार सिंह पिता बलिराम 35 वर्ष निवासी पचरुखा रुद्रपुर देवरिया उत्तर-प्रदेश।