पहलगाम हमले का सेना ने लिया बदला, एनकाउंटर में ढेर किए अबू हमजा समेत तीन आतंकी

जम्मू कश्मीर 28 जुलाई 2025 :- जम्मू और कश्मीर में सेना ने एक मुठभेड़ में यासिर और अबू हमजा समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। इन लोगों का 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए खूंखार आतंकी हमले में भी हाथ था। इन लोगों को ढेर करके सुरक्षा बलों ने आतंकी हमले का बदला ले लिया…

जम्मू और कश्मीर में सेना ने एक मुठभेड़ में यासिर और अबू हमजा समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। इन लोगों का 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए खूंखार आतंकी हमले में हाथ था। इस मुठभेड़ में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी सुलेमान को भी मार गिराया है। यही सुलेमान पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने मिलकर आज सुबह ऑपरेशन महादेव की शुरुआत की थी और इसी के तहत श्रीनगर में आज सुबह इन आतंकियों को घेर लिया गया। सुरक्षा बलों ने घेरा तो आतंकी फायरिंग करने लगे और

पूरा हुआ पहलगाम हमले का बदला !
जानकारी के अनुसार, सेना ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। इस मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थी। बताया जा रहा है कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी इस हमले में मारा गया है। हालांकि अ तक सेना की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई सेना इस पूरे ऑपरेशन पर जल्द ही जानकारी सांझा करेगी।

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में मशहूर टूरिस्ट प्लेस पहलगाम में आतंकवादियों ने टूरिस्टों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। ये आतंकी सेना और पुलिस जैसी वर्दी में थे। सभी के पास एके-47 और अन्य हथियार थे। इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद पूरे इलाके में 15 मुख्य पाइंट से घेराबंदी गई थी। पूरे इलाके में सीआरपीएफ, बीएसएफ और आर्मी समेत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। लेकिन आतंकी कहा चला गए पता नहीं चल पाया। सेना तब से आतंकियों के तलाश में सर्च अभियान चला रही थी।

इन लोगों को ढेर करके सुरक्षा बलों ने पहलगाम के खूंखार आतंकी हमले का बदला ले लिया है। जवानों ने ऑपरेशन महादेव के तहत इन आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों को श्रीनगर के लिडवास में 3 आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ऑपरेशन महादेव के नाम से सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और CRPF ने मिलकर साझा कार्रवाई शुरू की। इसके बाद लंबी मुठभेड़ में तीन दहशतगर्दों को ढेर कर दिया गया।

