“ऑपरेशन निश्चय” राजधानी में ड्रग तस्करी,एक युवती सहित 04  पैडलर पुलिस ने किया गिरफ़्तार …

IMG-20250904-WA1729.jpg

“ऑपरेशन निश्चय” राजधानी में ड्रग तस्करी,एक युवती सहित 04  पैडलर पुलिस ने किया गिरफ़्तार …

रायपुर 4 सितंबर2025 :- थाना गंज में पंजीबद्ध एम.डी.एम.ए के प्रकरण में “आपरेशन निश्चय के तहत 04 और पैडलर को गिरफ़्तार किया है।पुलिस ने इनमें से दो विधि अग्रवाल एवं ऋषीराज टण्डन को अहम माना है।

दोनों आरोपी शहर में होने वाले पार्टियों के इवेंट मैनेजर और मुख्य चेहरे रहे हैं। सोहेल खान तथा जुनैद अख़्तर नव्या मालिक तथा अयाज परवेज़ के साथी है।

अब तक प्रकरण में मुख्य आरोपी नाव्या मलिक सहित कुल 9 पकड़े जा चुके हैं। इनसे बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस के संबंध में पूछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर की जा रही है।

इससे पहले 23 अगस्त को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना गंज क्षेत्रांतर्गत देवेन्द्र नगर ओव्हर ब्रीज के नीचे रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड पास चारपहिया वाहन कार में सवार 03 आरोपी 01. हर्ष आहूजा पिता अनिल आहूजा उम्र 23 साल निवासी कटोरा तालाब रतन पैलेस के पीछे आर्य समाज स्कूल के पास थाना सिविल लाईन रायपुर। 02. मोनू विश्नोई पिता रामसिंग विश्नोई उम्र 29 साल निवासी ग्राम नंथला पोस्ट नंथला थाना अगरूवा मोड़ जिला हिसार हरियाणा। तथा 03. दीप धनोरिया पिता दिलीप धनोरिया उम्र 41 साल निवासी ए-401 समृद्धि फ्लैट अंवति विहार सेंट जेवियर स्कूल के पास खम्हारडीह रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ड्रग्स (एमडीएमए) कुल 27.58 ग्राम, घटना में प्रयुक्त सोनेट कार क्रमांक सी जी 04 क्यू जे 5466, नगदी रकम 85,300/- रूपये एवं 05 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती 20,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/25 धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट की कार्यवाही की गई थी।

प्रकरण में End to End कार्यवाही करते हुए प्रकरण के सभी बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस पर टीम के सदस्यों द्वारा कार्य किया जा रहा था, इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा शहर में एम.डी.एम.ए का कार्टल संचालित करने वाली नाव्या मलिक तथा उसके साथी अयान परवेज के प्रकरण में संलिप्तता पाये जाने पर टीम के सदस्यों द्वारा उनकी भी पतासाजी करते हुए उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है।

उनके कब्जे से प्रकरण से संबधित 03 नग मोबाईल फोन तथा 01 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई जप्त की गई है।

टीम के सदस्यों द्वारा गिरफ्तार आरोपी नाव्या मलिक एवं अयान परवेज से इस एम.डी.एम.ए कार्टल में संलिप्त आरोपियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा माल को विधि अग्रवाल नामक महिला से प्राप्त करना बताने के साथ-साथ सोहेल खान तथा जुनैद अख्तर के भी प्रकरा में संलिप्त होना बताया गया। जिसपर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी सोहेल खान, जुनैद अख्तर एवं विधि अग्रवाल की भी पजासाजी कर गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही विधि अग्रवाल से प्रकरण में संलिप्त आरोपी एवं एम.डी.एम.ए. उपलब्ध कराने वाले व्यक्यिों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा शंकर नगर निवासी ऋषी राज टण्डन के संबंध में जानकारी देने पर, प्रकरण में ऋषीराज टण्डन को गिरफ्तार कर किया गया है।

प्रकरण में संलिप्त गिरफ्तार आरोपियों का  न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी-

विधि अग्रवाल 27 साल निवासी शुभम कॉर्पोरेट्स आदित्य हाईट्स ए-501 थाना तेलीबांधा जिला रायपुर।

सोहेल खान 29 साल निवासी दलदली रोड वार्ड नं. 13 थाना कोतवाली जिला महासमुंद ।

जुनैद अख्तर 28 साल बैद्यनाथ पर धोबी गली थाना सिटी कोतवाली रायपुर।

ऋषीराज टण्डन निवासी जी.टी. हाईट्स शंकर नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।


scroll to top