भिलाई नगर 2 अगस्त 2023 :- सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर 09 स्थित पं॰ जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्रमें 31 जुलाई से 13 अगस्त तक अंगदान महोत्सव 2023 मनाया जायेगा। इसी क्रम में चिकित्सालय में 1 अगस्त 2023 को वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित वॉकथॉन को संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ प्रमोद बिनायके,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ राजीव कुमार पाल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ के ठाकुर सहित कार्यक्रम में चिकित्सालय के अन्य वरिष्ठ चिकित्सक के साथ साथ चिकित्सालय के विभिन्न विभागों से मेडिकल, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ भी उपस्थित थे।
श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने यहाँ उपस्थित समस्त सदस्यों को संबोधित करते हुए अंगदान की महत्ता बताई। उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि अंगदान सबसे महान दान है। देश में लाखों लोगों को जान बचाने और जीवन स्तर को बेहतर करने हेतु अंगों की आवश्यकता होती है, पर हमें उनके लिए पर्याप्त अंग नहीं मिल पाते हैं, मुझे उम्मीद है कि हमारे चिकित्सालय के अभियान से लोग जागरूक होंगें।
सामान्यतः अंगदान मरणोपरांत ही होता है, इसलिए हमारा पार्थिव शरीर मृत्यु के उपरांत ही किसी के काम आये, किसी को जीवन मिले इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय स्थित छत्तीसगढ़ के पहले स्किन बैंक के संचालन के लिए सराहना की और प्रोत्साहित किया, जिससे लोग अंगदान हेतु जागरूक हों, लोगों को इससे मदद मिल सके, जीवन मिल सके।
वाकथान की शुरुआत ओपीडी वार्ड एंट्रेंस से की गई। इस वाकथान में भारी संख्या में चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक के साथ साथ विभिन्न विभागों से मेडिकल, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ शामिल था। जिन्होंने अंगदान से सम्बंधित बैनर-पोस्टर और स्लोगन के बोर्ड्स पकडे हुए थे। इस वाकथान में, अंगदान मेसेंजर वेहिकल भी ‘आर्गन डोनेशन एंथम’ बजाते हुए चल रहा था।
जनमानस को अंगदान के विषय में जागरूक करने तथा अंगदान करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए इस वॉकथॉन का आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि 1 जुलाई, 2023 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में ‘अंगदान महोत्सव-2023’ नामक एक जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया है।
वर्ष 2023 में मंत्रालय ने जुलाई को अंगदान माह के रूप में मनाये जाने, तथा प्रत्येक वर्ष 3 अगस्त को भारतीय अंगदान दिवस के रूप में मनाये जाने की भी घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में चयनित पोस्टर की प्रदर्शनी का उद्घाटन 31 जुलाई 2023 को नेहरु आर्ट गैलरी में संपन्न हुआ|
इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक– इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एम रविन्द्रनाथ द्वारा सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सक कि उपस्थिति में “वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक” का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया। “वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक” जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में 1 अगस्त से 7 अगस्त 2023 तक मनाया जायगा। जिसमें बालरोग एवं नवजात विज्ञान विभाग का विशेष सहयोग होगा।