भिलाई नगर 28 नवंबर 2022:! छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में अनलिमिटेड जूड़ो अकादमी हाउसिंग बोर्ड भिलाई द्वारा 26 नवंबर से 27 नवंबर 2022 तक 22 वीं राज्य स्तरीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दुर्ग जिला चैंपियन बना तथा बलौदा बाजार भाटापारा जिला रनर अप चैंपियन बना। 22 वी राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता बालक एवं बालिका का आयोजन दाऊ वासुदेव चंद्राकर क्रिकेट स्टेडियम हाउसिंग बोर्ड भिलाई में आयोजित की गई छत्तीसगढ़ में पहली बार राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन फ्लडलाइट में किया गया।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मैं छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम भिलाई के पार्षद श्रीमती नेहा साहू एवं नीतीश यादव के विशेष आतिथ्य तथा सबरीमाला कंस्ट्रक्शन के प्रदीप राजेश के आर इंजरिंग के नवनीत सिंह छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष ओलंपिक संघ के सह सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी अरुण द्विवेदी प्रदेश जूडो संघ के महासचिव शंभू राम सोनी बलौदा बाजार भाटापारा जिला जूडो संघ के अध्यक्ष पी सुरेश राव रायपुर संघ के सचिव अनीश मैनन बस्तर जिला संघ के सचिव अब्दुल मोहिम बिलासपुर जूडो संघ के सचिव राजकुमार जयसवाल सरगुजा एवं सूरजपुर जूडो संघ के सचिव अरविंद सिंह छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार गुंडाधुर ऍवार्ड एवं राजीव पांडे अवार्ड से सम्मानित वरिष्ठ जूडोका श्रीमती रीना साहू वाही के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
आयोजन समिति के सचिव पी किशोर राष्ट्रीय निर्णायक एवं मुख्य प्रशिक्षक अनलिमिटेड जूडो एकादमी ने बताया कि 22 वी राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में प्रदेश से 23 टीमों के 150 बालक बालिका खिलाड़ी 50 प्रशिक्षक एवं प्रबंधक तथा 22 तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया तकनीकी अधिकारियों में प्रमुख रूप से अरुण द्विवेदी शंभू राम सोनी शेख शरीफ किरण शर्मा विजय नाग श्वेता विजय नाग पी किशोर भगवती सूर्यवंशी नेहा साहू यशवंत साहू राहुल शर्मा मधु कुमारी इत्यादि प्रमुख रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार रहे बालिका वर्ग 44 किलो प्रथम दीपिका साहू द्वितीय ललिता साहू बिलासपुर तृतीय गीता हीदोम कोडागांव 48 किलो प्रथम अन्नपूर्णा देवांगन बलौदा बाजार भाटापारा द्वितीय निर्मला सोरी कोंडागांव तृतीय चांदनी बिलासपुर 52 किलो प्रथम निरंजनी दलाई दुर्ग द्वितीय हर्षिता प्रसाद बीएसपी तृतीय सपना यादव 57 किलो में प्रथम तनु रानी साहू दुर्ग द्वितीय दिव्या कुमारी तृतीय पार्वती सरकार कुंडा गांव 63 किलो में प्रथम शारदा गोस्वामी बिलासपुर द्वितीय प्रियांशु बालोद प्रति अंकिता मिंज रायपुर 70 किलो में प्रथम नंदिनी सिंह दुर्ग द्वितीय शारदा ठाकुर बलौदा बाजार भाटापारा तृप्ति रोशनी वैश्य बालोद 78 किलो में प्रथम साक्षी चौहान बलौदा बाजार भाटापारा द्वितीय पुरवा राजपूत रायपुर तृतीय मुस्कान शर्मा कोडागांव तथा 78 किलो से अधिक वर्ग में दुर्ग की स्नेहा नियोगी प्रथम रही।
बालक वर्ग में 55 किलो में प्रथम अनिल गोटा कोंडागांव धोती शुभम तिलक दंतेवाड़ा तृतीय बलराम यादव बलौदा बाजार भाटापारा 60 किलो वर्ग में प्रथम ओमेश कोडियम बीजापुर द्वितीय अभिषेक सोनवानी कोंडागांव तृतीय हरीमन 66 किलो वर्ग में प्रथम हर्ष दुबे दुर्ग द्वितीय पंकज साहू बीएसपी तृतीय शाह घोष बिलासपुर 73 किलो में प्रथम टिकेश्वर चक्रधारी बलोदा बाजार धोती आदित्य सिंह दुर्ग तृतीय ज्ञानेन गीदोरे बलोदा बाजार 81 किलो वजन वर्ग में प्रथम आयुष सोनकर बीएसपी दिव्यराजसिंह दुर्ग 90 किलो वजन वर्ग में प्रथम अभिषेक जायसवाल बिलासपुर द्वितीय मनोज साहू रायपुर तृतीय हर्ष सिंह रायगढ़ 100 किलो वजन में प्रथम पंकज यादव रायगढ़ द्वितीय हर्ष वर्मा रायपुर तृतीय तिमानसू साहू बालोद 100 किलो से अधिक वजन वर्ग में बिलासपुर के शशांक विजयी रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश जो संघ के सचिव शंभू राम सोनी ने किया समस्त विजई खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए तथा प्रदेश संघ द्वारा समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।