नराकास, भिलाई-दुर्ग की 57 वीं छमाही बैठक एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

IMG_20230824_072026.jpg

भिलाई नगर 24 अगस्त 2023:- नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग की 57 वीं छमाही बैठक एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 22-08-2023 को भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केंद्र के भूतल सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) एवं कार्यालयाध्यक्ष, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय मध्य, भोपाल हरीश सिंह चौहान थे। निदेशक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अनिर्बान दासगुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सुश्री निशा सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। कार्यक्रम के आरंभ में महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) जेकब कुरियन ने अतिथिगण का किताब भेंटकर स्वागत किया। सौमिक डे, उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति भिलाई-दुर्ग ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया।

भिलाई इस्पात संयंत्र के सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी पिछली बैठक की कार्यसूची का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आगामी कार्यसूची का वाचन किया। नराकास, भिलाई-दुर्ग के विभिन्न संस्थानों एवं कार्मिकों को राजभाषा नीतियों के कार्यान्वयन एवं राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को सुनिश्चित करने की दिशा में उनके योगदान व राजभाषा हिंदी में कार्यालयीन कामकाज किए जाने के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस क्रम में राजभाषा उन्नायक पुरस्कार श्री सौमिक डे, उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) भिलाई इस्पात संयंत्र को दिया गया तथा नराकास स्तर पर राजभाषा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र को राजभाषा शिखर पुरस्कार प्रदान किया गया। विशिष्ट अतिथि, सुश्री निशा सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, हिंदी में कामकाज हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है, समेकित प्रयास करके शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें हर संभव प्रयास करने हैं।

निदेशक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं अध्यक्ष, नराकास, भिलाई-दुर्ग श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि, हिंदी से कामकाज में आसानी होती है। केंद्र सरकार की राजभाषा नीति का कार्यान्वयन और उसके माध्यम से हिंदी को प्रोत्साहन का हम सभी यथेष्ट प्रयास करें और हिंदी में कार्यव्यवहार के लक्ष्य को प्राप्त करें। सभी संस्थान हिंदी में अधिकाधिक कार्य करें एवं प्रयास करें कि, अगले वर्ष पुरस्कार सूची में और भी अधिक संस्थानों के नाम हों।

मुख्य अतिथि, श्री हरीश सिंह चौहान ने नराकास, भिलाई-दुर्ग द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा राजभाषा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि, नराकास, भिलाई-दुर्ग के सभी संस्थानों द्वारा हिंदी में बहुत अच्छे कार्य किए जा रहे हैं, किंतु हमें इसमें लगातार गुणात्मक वृद्धि करना है।

बैठक में नराकास मूल्यांकन उप समिति तथा नराकास आय-व्यय समिति का भी गठन किया गया। मुख्य अतिथि, श्री हरीश सिंह चौहान ने नराकास मूल्यांकन उप समिति के अध्यक्ष के रूप में श्री हरीश कुमार महावर, प्रवर अधीक्षक (डाक) दुर्ग संभाग का मनोनयन किया तथा नराकास आय-व्यय समिति की अध्यक्षता के लिए निदेशक, वाणिज्यिक लेखा परीक्षा (इस्पात) श्री एम. एस. डहरिया को मनोनीत किया।

14 एवं 15 सितम्बर 2023 को पुणे में आयोजित होने जा रहे हिंदी दिवस एवं तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के संयुक्त आयोजन हेतु प्रतीक चिह्न (लोगो) डिजाइन प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित श्री धनंजय कुमार मेश्राम, वरिष्ठ स्टाफ सहायक, राजभाषा विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी, सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) भिलाई इस्पात संयंत्र ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुश्री अनुराधा धनांक, उप मंडल अभियंता, भारत संचार निगम लिमिटेड, मंडल कार्यालय दुर्ग ने किया। इस अवसर पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की गौरवशाली यात्रा पर केन्द्रित वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया जिसकी समस्त उपस्थितजनों ने सराहना की।

कार्यक्रम के आयोजन में भिलाई इस्पात संयंत्र, राजभाषा विभाग के श्री मनोज सोनी, कनिष्ठ अनुवादक सह समन्वयक, श्री धनंजय कुमार मेश्राम, वरिष्ठ स्टाफ सहायक, श्रीमती नितिशा साहू, कनिष्ठ स्टाफ सहायक एवं श्री रामखिलावन, स्टाफ अटेंडेंट ने महत्वपूर्ण योगदान दिया


scroll to top